LPG Price Cut: सरकार ने फिर घटा दिए गैस सिलेण्डर के दाम, 157 रुपये कम होने के बाद आज से इतने में मिलेगा
LPG Price Cut: The government again reduced the price of gas cylinders, after reducing by Rs 157, it will be available from today

LPG Price Cut: अगस्त में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती करने के बाद तेल कंपनियों ने अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत दी है। 1 सितंबर से तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) के सस्ता होने से कीमत गिरकर 1522.50 रुपये पर पहुंच गई है। इससे पहले अगस्त में 100 रुपये की कमी की गई थी, जबकि जुलाई में सिलेंडर महंगा हुआ था।
1 सितंबर से नई दर लागू (LPG Price Cut)
कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई दर को 1 सितंबर से लागू कर दिया गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से दिल्ली में 1680 रुपये से घटकर 1522.50 रुपये का रह गया। इसी तरह कोलकाता में 1802.50 रुपये की बजाय 1636 रुपये चुकाने होंगे। मुंबई में पहले यह सिलेंडर 1640.50 रुपये का मिलता था, लेकिन अब इसके लिए 1482 रुपये देने होंगे। चेन्नई में कीमत 1852.50 रुपये से घटकर 1695 रुपये रह गई है।
1 सितंबर से मेट्रो सिटी में गैस सिलेंडर का रेट
दिल्ली—-1522.50 रुपये
कोलकाता—-1636 रुपये
मुंबई—-1482 रुपये
चेन्नई—-1695 रुपये
रसोई गैस सिलेंडर के दाम हाल ही में हुए हैं कम, की गई 200 रुपए की कटौती
इससे पहले हाल ही में मोदी सरकार रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है। इसके साथ ही 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन का तोहफा भी मोदी सरकार ने दिया है। इस फैसले से आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। हाल के दिनों के आसमान छूती महंगाई के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी थी। इस पहल से लोगों को थोड़ी राहत होगी। आपको बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीबों को सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके हैं।
कैसे चेक करें एलपीजी प्राइस (LPG Price Cut)
अगर आप एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices of petroleum products लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे।