LPG Cylinder Price : खुशखबरी! अब मोदी सरकार बढ़ाएगी LPG सिलेंडर पर सब्सिडी, इतना सस्ता मिलेगा रसोई गैस
LPG Cylinder Price: Good news! Now Modi government will increase subsidy on LPG cylinder, cooking gas will be available this cheap

LPG Cylinder Price : खुशखबरी! अब मोदी सरकार बढ़ाएगी LPG सिलेंडर पर सब्सिडी, इतना सस्ता मिलेगा रसोई गैस
LPG Cylinder Price : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज है. आने वाले दिनों में आपको अब रसोई गैस सिलेंडर पर ज्यादा छूट मिल सकती है. दरअसल, सरकार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को राहत देने की तैयारी कर रही है. फिलहाल, इन लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है. उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले महीनों में अतिरिक्त राहत पर फैसला हो सकता है.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : चलिए बताओ कितना तेज हैं आपका दिमाग, 5 सेकंड में तस्वीर में छिपी बत्तख को ढूंढ कर बताएं…
आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी – LPG Cylinder Price
रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार आम आदमी को महंगाई से राहत देने की कोशिश कर रही है. लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने कहानी पर टिप्पणी के लिए ईमेल अनुरोध का जवाब नहीं दिया. सरकार द्वारा राहत का प्रयास ऐसे समय में किया गया है जब भू-राजनीतिक तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ रही हैं.

LPG Cylinder Price : खुशखबरी! अब मोदी सरकार बढ़ाएगी LPG सिलेंडर पर सब्सिडी, इतना सस्ता मिलेगा रसोई गैस
4 अक्टूबर को, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 100 करोड़ रुपये की सब्सिडी को 9.5 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के लिए मंजूरी दी थी. सितंबर में सरकार ने सभी आम ग्राहकों को प्रति एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दी थी. वही इसके लाभार्थियों को दिल्ली में प्रति सिलेंडर 603 रुपये देना पड़ता है, जबकि आम ग्राहक 903 रुपये देते हैं.
- ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर का रेट

LPG Cylinder Price : खुशखबरी! अब मोदी सरकार बढ़ाएगी LPG सिलेंडर पर सब्सिडी, इतना सस्ता मिलेगा रसोई गैस
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना – LPG Cylinder Price
एक मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुएं से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लॉन्च किया था. 2016 में सरकार ने गरीबों को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की है. सरकार ने हाल ही में वर्ष 2024–26 के लिए 7.5 करोड़ रुपये जारी किए हैं, साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए 1,650 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं.

LPG Cylinder Price : खुशखबरी! अब मोदी सरकार बढ़ाएगी LPG सिलेंडर पर सब्सिडी, इतना सस्ता मिलेगा रसोई गैस
इस योजना के कुल 9.59 करोड़ से ज्यादा एक्टिव लाभार्थी हैं. योजना के लॉन्च के सात साल से ज्यादा हो जाने के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी के बाद योजना का लाभ उठाने वाले की संख्या में कमी आ गई थी. सरकार के आंकड़ों के ही मुताबिक पीएम उज्जवला के लाभार्थी महंगे रसोई गैस के चलते सिलेंडर रिफिल नहीं करा रहे थे.
2022 में सरकार ने संसद को बताया कि बीते पांच सालों में 4.13 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने एक भी एलपीजी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया है. कुल 7.67 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने केवल एक एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराया था.