Lift Viral Video: लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर घमासान लड़ाई, रिटायर्ड IAS ने महिला पर जड़ा थप्पड़, देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो
Lift Viral Video: A fierce fight broke out over taking a dog in the lift, retired IAS slapped the woman, the video went viral in no time

Lift Viral Video: लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर घमासान लड़ाई, रिटायर्ड IAS ने महिला पर जड़ा थप्पड़, देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो
Lift Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक सोसायटी में फिर से कुत्ते को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और एक पुरुष के बीच लिफ्ट में बहस हो रही है.
पुरुष का मोबाइल महिला फेंक देती है। उसके बाद महिला को पुरुष थप्पड़ मार देते हैं. फिर दोनों में हाथापाई होने लगती है. एक अन्य वीडियो में थप्पड़ मारने वाले पुरुष को एक अन्य पुरुष पीटते दिख रहा है.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : बताएं आखिर वो कौन सा फल है जिसे आप हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते?
लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर दो लोगों में विवाद – Lift Viral Video
देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर हाथापाई (Lift Viral Video) शुरू हो गई. बाद में महिला के पति ने लिफ्ट में आकर रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट की. इस घटना की खबर पुलिस को दी गई. जिसके बाद कोतवाली 39 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अलावा सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया.
हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों ने लिखित समझौता करते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही है, जबकि पुलिस इस मामले में जांच जारी रखने की बात कह रही है.
वहीं, एक अन्य वीडियो में महिला का पति भी अधिकारी के साथ मारपीट (Lift Viral Video) करते हुए दिख रहा है. महिला और उसका पति भी पूर्व अधिकारी को पीटते दिख रहे हैं. इस बीच सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने मौके पर आकर अधिकारी को बचाया. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
- ये भी पढ़ें : Online Shopping Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं निकलेगा साबुन या पत्थर, पहले करें ये सेटिंग
देखें वीडियो – Lift Viral Video
#Watch : नोएडा सेक्टर-108 स्थित पार्क लारेट सोसाइटी में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर हुए विवाद में एक रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का 49 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।#Noida #viralvideo pic.twitter.com/a8fIv0HXUJ
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 31, 2023
Credit – livehindustan
बता दें, नोएडा की हाईराइज सोसायटीज में अक्सर इस तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं. इससे पहले गौर सिटी के 7th एवेन्यू से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां एक युवक अपने कुत्ते को लिफ्ट के अंदर लाने लगा तो वहां पहले से मौजूद एक बच्चा रोने लगा. वो कुत्ते से डर रहा था.
जब बच्चे की मां ने कहा कि आप दूसरी लिफ्ट से आ जाओ को युवक उनसे भिड़ गया. कहा वो इसी लिफ्ट से जाएगा. गार्ड के टोकने पर वह उससे भी भिड़ गया. फिर जब एक अन्य महिला ने भी उसे टोका और कहा कि उसने उसका वीडियो बना लिया है तो युवक वहां से चला गया.