Leo Movie Download : इन वेबसाइट पर Full HD में लीक हुई Leo, जवान का तोड़ा रिकॉर्ड, मेकर्स को बड़ा झटका
Leo Movie Download: Leo leaked in Full HD on these websites, broke Jawan's record, big shock to the makers

Leo Movie Download : साउथ सुपरस्टार विजय थालापति की मोस्ट अवेटेड मूवी लियो रिलीज हो गई है. रिलीज के कुछ घंटे बाद ही या इंटरनेट की कई वेबसाइट पर लीक हो गई है. लीक होने से मेकर्स को बड़ा नुकसान हो रहा है. कई वेबसाइट है जो मूवी को फ्री में डाउनलोड और स्ट्रीम के लिए उपलब्ध करा रही है.
ये भी पढ़ेे – OnePlus Open : 5 कैमरे के साथ आया Oneplus का मुड़ने वाला फोन, कीमत बस इतनी ही…

इन वेबसाइट पर मूवी हुई लीक – Leo Movie Download
इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट है, जो लीक हुई मूवीस को ऑनलाइन दिखाते हैं और साथ में डाउनलोड के ऑप्शन भी उपलब्ध कराते हैं. नीचे इन मूवी साइट के बारे में बताया गया है. लियो कईं टोरेंट साइट्स जैसे leo movie download in hindi filmyzilla, leo movie download in hindi vegamovies,leo movie download in hindi mp4moviez, leo movie download in hindi ofilmywap, जैसी साइट पर उपलब्ध है.
Leo High Quality print LEAKED online.
SHOCKING
SHOCKING
SHOCKING…
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 19, 2023
इन साइट्स से फ्री में एचडी क्वालिटी में इसे डाउनलोड कर रहे हैं. इसके साथ ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑनलाइन लीक होने की वजह से लियो के कलेक्शन पर गहरा असर पड़ सकता है.
Even Lokesh cannot able to recreate this level of high moment.#Rolex Cameo >>>> Full Leo Movie#LeoReview pic.twitter.com/YPR2JhQWsE
— 🅹🅿 (@jayaprakashtpm) October 19, 2023
ये भी पढ़ेे – Majedar Photos : सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इन मजेदार तस्वीरों को देख आप अपनी हंसी कट्रोल नही कर पाएंगे…
‘लियो’ ने एडवांस बुकिंग में जवान का तोड़ा रिकॉर्ड – Leo Movie Download
‘लियो’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसकी बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. यहां तक कि इसने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को भी एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ ‘लियो’ ने साल 2023 की ओपनिंग डे के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

बता दें कि थलापति विजय स्टारर और लोकेशन कनगराज के निर्देशन में बनी ‘लियो’ ओरिजनली तमिल में बनी फिल्म है. वहीं इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक विजय की फिल्म की मंगलवार रात तक 17 लाख 54 हजार 235 टिकटें बिक चुकी थी.
इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 34.25 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. गौरतलब है कि शाहरुख खान की जवान की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 15.75 लाख की एडवांस टिकटें बिकी थीं. ऐसे में लियो ने जवान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
This Fort is built by #Thalapathy in #Kerala in last quarter century ❤️❤️
Ladies…babies for 4 AM show 🥰🥰
See their response 👏🥰#Leo pic.twitter.com/SK9TMT3QmR
— Iʀsʜᴀᴅ (@irshad5005) October 19, 2023
खूंखार लकड़बग्घे से हुआ विजय का आमना-सामना – Leo Movie Download
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड का छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें विजय को सफेद कपड़ों में देखा जा सकता है. वह एक लकड़बग्घे को नियंत्रित करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
ऐसा लग रहा था कि यह सीन कश्मीर शेड्यूल के दौरान शूट किया गया होगा. जहां कुछ प्रशंसक लीक हुई क्लिप को देखने के लिए उत्सुक हैं, वहीं अन्य निर्माताओं से इसकी रिपोर्ट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेे – Navratri Vrat Recipe : नवरात्रि स्पेशल आज बनाएं कुछ नया एनर्जी से भरपूर और बहुत ही स्वादिष्ट फलाहारी पराठा…
#WATCH | Tamil Nadu: Fans in Madurai celebrate the release of Tamil actor Vijay's film 'Leo' pic.twitter.com/yco2zR6G0p
— ANI (@ANI) October 19, 2023
खुला राज, रोलेक्स बना LCU का अहम हिस्सा – Leo Movie Download
ट्विटर यानी X पर ‘लियो’ से रोलेक्स के किरदार में एक्टर सूर्या के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्हें देख फैंस कह रहे हैं कि रोलेक्स लोकेश कनगराज के LCU यूनिवर्स का थानोस बन चुका है. दरअसल ‘लियो’ में विक्रम से वेकर फाफा, दिल्ली और खुद लियो तक ‘रोलेक्स’ के पीछे हैं. यह स्पॉइलर फैंस ने X पर शेयर किया है.
चेतावनी: ऑनलाइन लीक हुई मूवी को डाउनलोड करना और देखना गैरकानूनी है. कृपया किसी भी वेबसाइट पर जाकर इस तरह से लीक हुई मूवी डाउनलोड ना करें. क्योंकि आप पर इससे लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ेे – Anjali Arora Dance Video : अंजलि अरोड़ा ने सपना चौधरी के गाने पर मचाया धमाल, लोगों ने देखकर कहा “भाई मजा आ गया”