Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना में विवाह का बंधन समाप्त, अब 21 साल से अधिक उम्र की सभी बहनों को मिलेंगे ₹1250
Ladli Bahna Yojana: The bond of marriage ends in Ladli Bahna Yojana, now all sisters above 21 years of age will get ₹ 1250

Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहन योजना अब सभी के लिए लागू होगी। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान 21 साल की उम्र को पार कर चुकी सभी लाडली बहनाओं को इस योजना में लाभ देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब 21 साल की उम्र पार कर चुकी अविवाहित महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र होगी और उनके भी फॉर्म भरे जाएंगे। इन महिलाओं को भी 1250 रुपए की राशि प्रतिमाह दी जाएगी।

गौरतलब लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मप्र सरकार की इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में की आया में सुधार आया हैं। साथ ही, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद भी मिल रही हैं।

Ladli Bahna Yojana के लिए पात्रता शर्तें
राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

Ladli Bahna Yojana के लिए आवेदन कैसे करें
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करना होता है। योजना के अंतर्गत लाडली बहना योजना का आवेदन दोनों यानी ऑनलाइन प्रक्रिया और ऑफलाइन प्रक्रिया से किया जा सकता है।
* आवेदन करने के लिए नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाएं और लाडली बहना योजना फॉर्म भरकर जमा करें।
* कैंप स्थल और वार्ड या आंगनबाड़ी केंद्र पर आपके आवेदन की प्रविष्टि सीएम लाडली बहना (Ladli Bahna Yojana) ऐप में की जाएगी। सीएम लाडली बहना ऐप डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर जा सकते हैं।