skip to content

Krishna Janmashtami : ककड़ी चीरकर भगवान श्री कृष्ण होगा जन्म, पहली बार शिव मंदिर में ककड़ी से होंगे अवतरित

By Ankit

Published on:

Krishna Janmashtami : ककड़ी चीरकर भगवान श्री कृष्ण होगा जन्म, पहली बार शिव मंदिर में ककड़ी से होंगे अवतरित

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Krishna Janmashtami : बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भगवान श्री कृष्ण की परम भक्त माता कर्मा जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को जगन्नाथपुरी में अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई थी उन्ही भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन शिव मंदिर विनोबा नगर बैतूल में धूमधाम से मनाया जाएगा।

आयोजन समिति के गोपाल साहू एवं अजय जीतपूरे ने बताया कि 26 अगस्त दिन सोमवार को सुबह 6 बजे भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को दूध, दही, घी, शक्कर और शहद के क्षीर सागर में विश्राम के लिए रखा जाएगा।

इसके बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से भगवान श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा उन्हें 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। रात्रि 9 बजे से भगवान श्री कृष्ण की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ठीक रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण की महाआरती एवं छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Krishna Janmashtami : ककड़ी चीरकर भगवान श्री कृष्ण होगा जन्म, पहली बार शिव मंदिर में ककड़ी से होंगे अवतरित

ककड़ी चीरकर होगा भगवान श्री कृष्ण का जन्म

श्री शिव मंदिर विनोबा नगर बैतूल में इस बार भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत लीला का बखान होने जा रहा है। रात्रि 12 बजे पंडित नरेंद्र दुबे द्वारा भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत अभिषेक विशेष पूजन अनुष्ठान व्रत समारोह का आयोजन विधिवत मंत्र के साथ किया जाएगा।

गोपाल साहू ने बताया कि बैतूल जिले में पहली बार भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत लीला का आनंद भगवान श्री कृष्ण के भक्त ले सकेंगे। श्री साहू ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे होगा जिसमें भगवान श्री कृष्ण ककड़ी चीरकर स्वयं प्रकट होंगे इस प्रकार की लीला जिले में पहली बार देखने को मिलेगी। श्री साहू ने भगवान श्री कृष्ण के इस अद्भुत रूप को देखने के लिए उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Leave a Comment