Kotwar News : फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर कोटवारी करने का आरोप
Kotwar News: Allegation of doing Kotwari on the basis of fake death certificate
ग्रामीणों ने कलेक्टर, एसपी से की शिकायत, वन ग्राम धुटिया का मामला

Kotwar News (बैतूल)। भीमपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाले वन ग्राम धुटिया ग्राम पंचायत बेला में जीवित पिता को मृत घोषित कर ग्राम कोटवार नियुक्त करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर, एसपी, भीमपुर तहसीलदार सहित वन विभाग के सीसीएफ (Kotwar News ) से की है।

शिकायत आवेदन के साथ ग्राम कोटवार मुन्नालाल नागले का नियुक्ति पत्र एवं मुन्नालाल के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (Kotwar News) भी संलग्न किया गया है। शिकायतकर्ता ग्रामीण किसन, भंगी, मुकेश, गणेश, पुन्ना सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कोटवार मुन्ना नागले द्वारा वर्ष 2007 में अपने पिता बिहारी नागले का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर कोटवार का पद हासिल कर लिया गया था।

उच्च स्तरीय जांच की मांग-Kotwar News
ग्रामीण बताया कि मुन्ना नागले के पिता बिहारी की मृत्यु 12 मई 2014 को हुई थी, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत बेला द्वारा (Kotwar News) जारी किया गया है, जो सत्य व सही है। कोटवार मुन्ना नागले ने जीवित पिता के रहते हुए वर्ष 2007 में फर्जी तरीके से कोटवारी हासिल की थी। जिसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…