Kisan Ka Jugaad : फसल को पक्षियों से बचाने के लिए किसान ने लगाया कमाल का जुगाड़, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
Kisan Ka Jugaad: To save the crops from birds, the farmer used an amazing jugaad, people are not tired of praising him.

Kisan Ka Jugaad : फसल को पक्षियों से बचाने के लिए किसान ने लगाया कमाल का जुगाड़, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
Kisan Ka Jugaad: भारतीय लोग जुगाड़ के मामले में हमेशा आगे रहते हैं.आए दिन कोई-कोई न कोई जुगाड़ इंटरनेट पर वायरल होता रहता है.जुगाड़ वह चीज होती है जिससे की किसी भी काम को बिना प्रोफशनली संसाधनों के कर सके.रोज इंटरनेट पर ना जाने कितने ही वीडियो घूमते रहते है. और इसमें बहुत से तो जुगाड़ के देखने को मिलते है जिससे की और ना जाने कितने ही वीडियो हम सोशल मीडिया के माध्यम से देखते रहते है.
किसान ने लगाया मक्के की फसल की पक्षियों से सुरक्षा का अनोखा जुगाड़, देखकर लोग दे रहे प्रतिक्रिया. इन दिनों मक्के की फसल को पक्षियों से बचाने का देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की कैसे एक किसान भाई ने अपनी मक्के की फसल को पक्षियों से सुरक्षित रखने के लिए तगड़ा इंजीनियर दिमाग लगाया है जिसमे देखा जा सकता है की किस तरह किसान भाई ने अपनी मक्के की फसल को बोतल से कवर कर दिया है.
फसल को पक्षियों से बचाने के लिए ये देसी जुगाड़? – Kisan Ka Jugaad
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मक्के के खेत में तैयार फसल को पक्षियों (Kisan Ka Jugaad) से बचाने के लिए भुट्टे को प्लास्टिक की बोतल से कवर किया गया है. ताकि पक्षी उसके दाने ना खा सकें.इस क्लिप में शख्स बता रहा है कि जैसे ही मक्के की फसल तैयार होती है तो पक्षी खेत में आने लगते हैं और मक्के के दाने खाना शुरू कर देते हैं.
ऐसे में किसान को खेत में रहकर फसल की रखवाली करनी पड़ती है और पक्षियों भगाना पड़ता है. इसलिए एक किसान ने अपनी फसल को पक्षियों से बचाने के लिए अनोखा तरीका (Kisan Ka Jugaad) तैयार किया. इसके तहत उसने फसल के हर भुट्टे में एक प्लास्टिक की बोतल लगा दी है. इससे कोई भी पक्षी मक्के की फसल को नहीं खा पाएगा, और किसान को दिन-रात खेतों में रूक कर फसल की रखवाली भी नहीं करनी पड़ेगी.
आखिर इतनी बोतलें कहां से आएंगी? – Kisan Ka Jugaad

Kisan Ka Jugaad : फसल को पक्षियों से बचाने के लिए किसान ने लगाया कमाल का जुगाड़, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
- ये भी पढ़ें : Brain Teasers : तीन मुहं की तितली, नहा तेल से निकली ?
यहाँ देखें वीडियो – Kisan Ka Jugaad
View this post on Instagram
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)