Apache के चीथड़े उड़ा देंगी किलर लुक में Kawasaki Ninja ZX-4R, तूफान को भी चुनौती दे रही ये धाकड़ मोटरसाइकिल!
Kawasaki Ninja ZX-4R with its killer look will blow away Apache, this powerful motorcycle is challenging even the storm!

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी ने अपनी निंजा ZX-4R को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसे केवल एक ट्रिम में पेश किया गया है। यह ज्यादा पावरफुल Z900 से 71,000 रुपये सस्ती है। इस स्पोर्ट्स बाइक की सीबीयू रूट के जरिए भारत में बिक्री की जाएगी। यह बाइक केवल एक ही ट्रिम में उपलब्ध है Kawasaki Ninja ZX-4R में 399cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन फोर इंजन है, जिसमें रैम एयर असिस्टेंस के साथ 14,500rpm पर 79bhp जनरेट कर सकता है।
स्टैंडर्ड मोड में यह 77bhp देता है। टॉर्क की बात करें यह 13,000rpm पर 39Nm जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जिसमें अधिक पॉवरफुल 948cc का इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन मिलता ये कंपनी इसे पूरी तरह निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में बाहर से इम्पोर्ट कर रही है।
- Also Read : Infinix Smart 7 HD: मम्मी-पापा को गिफ्ट में दें 4GB वाला ये फोन, 5000mAh बैटरी के साथ कीमत बस 6 हजार

इंजन और स्पेसिफिकेशंस
अगर इंजन की बात करें तो, Ninja ZX-4R में 399 सीसी का चार-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 75 बीएचपी की जबर्दस्त पॉवर 39 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के एयर इन्टेक में बदलाव कर इसके पॉवर को अधिकतम 78 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है। अपने इंजन के वजह से यह बाइक 400सीसी सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल बाइक बन गई है।

Kawasaki Ninja ZX-4R फीचर्स
निंजा ZX-4R में 4.3-इंच डिजिटल TFT कलर कंसोल के साथ दो डिस्प्ले मोड – सामान्य और सर्किट मिलता है। सर्किट मोड में, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजिशन और लैप टाइम को दर्शाता है और 10,000 से ऊपर आरपीएम को हाइलाइट करता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्मार्टफोन से सिंक किया जा सकता है।
निंजा ZX-4R चार राइड मोड मोड मिलता है – स्पोर्ट, रोड, रेन या राइडर (कस्टमाइज़), ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑल-एलईडी लाइट्स और यह केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस बाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर 650आर और केटीएम 390 ड्यूक से होता है।
- Also Read : Desi Jugaad Video: घण्टों का काम अब होगा मिनटों में, पलक झपकते ही सुई में धागा डाल लेंगे इस जुगाड़ से…

Kawasaki Ninja ZX-4R कीमत
Kawasaki Ninja ZX-4R को 8 लाख 49 हजार रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया खा। हाइ परफार्मेंस के लिए जाने जानी वाली बाइक को भारत में सीबीयू यानी कंपलीट बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाएगा। इसे कावासाकी की भारतीय लाइनअप में निंजा 650 और निंजा 400 के बीच जगह मिलती है।