Kauwe Ka Viral Video: लो भाई सच हो गई कहानी! कंकड़ डालकर किया पानी पीने का जुगाड़, तेजी से वायरल हुआ वीडियो
Kauwe Ka Viral Video: Lo brother, the story has come true! Tricked to drink water by putting pebbles, video went viral fast

Kauwe Ka Viral Video: लो भाई सच हो गई कहानी! कंकड़ डालकर किया पानी पीने का जुगाड़, तेजी से वायरल हुआ वीडियो
Kauwe Ka Viral Video: बचपन में आपने कौवे और उसके प्यास से जुड़ी कहनी खूब पढ़ी और सुनी होगी. कहानी में बताया गया था कि एक बार कौवे को प्यास लगती है और वो इधर-उधर भटकना शुरू हो जाता है. कुछ देर बाद एक बर्तन में उसे पानी दिखा मगर उसकी चोंच वहां तक पहुंच नहीं पा रही थी. पानी पीने के लिए फिर कौवे ने दिमाग लगाया और कंकड़ को उठाकर बर्तन में डालने लगा.
कंकड़ के कारण पानी का लेवल ऊपर आ गया और कौवे ने अपनी प्यास बुझा ली. हालांकि, अभी तक ऐसा सिर्फ कहानियों में ही पढ़ने को मिला था. कभी कौवे को ऐसा करते हुए देखा नहीं गया था. मगर अब ऐसा देखने को जरूर मिलेगा क्योंकि कौवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स – Kauwe Ka Viral Video
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ScienceGuys_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- वाह, इसका फिजिक्स का टीचर कौन है? दूसरे यूजर ने लिखा- अब मैं मान सकती हूं कि जानवर भी समझदार होते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- इस कौवे का IQ कितना है?
- ये भी पढ़ें : Sara Tendulkar Deepfake : अब सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर की शुबमन गिल के साथ डीपफेक तस्वीरें वायरल
आखिरकार कौवा मिल गया! – Kauwe Ka Viral Video

Kauwe Ka Viral Video: लो भाई सच हो गई कहानी! कंकड़ डालकर किया पानी पीने का जुगाड़, तेजी से वायरल हुआ वीडियो
देखें वीडियो – Kauwe Ka Viral Video
Causal understanding of water displacement by a crowpic.twitter.com/H4s8SO2NeV
— Massimo (@Rainmaker1973) November 9, 2023
वायरल क्लिप में कौवा, कांच के बोतल से पानी पीने की कोशिश करता है. जब वो ऐसा नहीं कर पाता तो कहानी वाली तरकीब अपनाता है. 9 नवंबर को शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक 19 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसमें कौवे की होशियारी देख आप हैरान रह जाएंगे. लोग इस क्लिप को देख तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बहुत स्मार्ट.
दूसरे ने कमेंट किया- आखिरकार हमने कौवा ढूंढ निकाला. इस वीडियो को देखकर आपके मन में क्या ख्याल आया? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं.
- ये भी पढ़ें : Redmi 13C : सिर्फ 10 हजार में Redmi का तगड़ा फोन Smartphone लॉन्च! कंपनी ने कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है. इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है. सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)