Kartik Maas 2023: आज से कार्तिक मास शुरू, 30 दिन तक कर लें ये काम, पूरी होगी हर मनोकामना
Kartik Maas 2023: Kartik month starts from today, do this work for 30 days, every wish will be fulfilled

Kartik Maas 2023: आज से कार्तिक मास शुरू, 30 दिन तक कर लें ये काम, पूरी होगी हर मनोकामना
Kartik Maas 2023: आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि के बाद आज से कार्तिक मास की शुरूआत हो गई है. कार्तिक महीना कई मायनों में बहुत खास माना जाता है. इसी महीने दिवाली मनाई जाती है. भगवान विष्णु 4 महीने की योगनिद्रा के बाद जागते हैं. फिर तुलसी संग विवाह रचाते हैं. इस तरह भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यह महीना विशेष होता है.
कार्तिक माह में रोजाना सुबह पवित्र नदी में स्नान करने, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन सुख, समृद्धि से भर जाता है. इस साल कार्तिक माह 29 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गया है जो कि 27 नवंबर 2023 तक चलेगा. कार्तिक महीने में यदि कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जाएं तो जीवन में अपार सुख और समृद्धि आ सकती है.

Kartik Maas 2023: आज से कार्तिक मास शुरू, 30 दिन तक कर लें ये काम, पूरी होगी हर मनोकामना
कार्तिक मास का महत्व (Kartik Maas Significance) – Kartik Maas 2023
हिंदू धर्म में कार्तिक मास का बहुत विश्ष महत्व है. इस मास में श्री विष्णु जी के साथ तुलसी की भी पूजा अर्चना की जाती है. इस मास में स्नान, दान, दीप करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है. पूरे कार्तिक के महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
- ये भी पढ़ें : Ajab-Gajab News: शाम को निकाह, सुबह हुआ तलाक, दुल्हन ने तोड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला

Kartik Maas 2023: आज से कार्तिक मास शुरू, 30 दिन तक कर लें ये काम, पूरी होगी हर मनोकामना
कार्तिक मास क्यों है विशेष (Kartik Mass 2023) – Kartik Maas 2023
कार्तिक मास में तामसिक भोदन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस माह में प्याज, लहसुन,मांस और मदिरा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए, कार्तिक का महिना पूजा के लिए बेहदशुभ माना जाता है. इस मास में लक्ष्मी जी कृपा प्राप्त करने का समय होता है. कार्तिक मास चातुर्मास का आखिरी और चौथा महिना होता है. कार्तिक मास में स्नान, दान, पूजा-पाठ का विशेष पहत्व है. इसीलिए इस माह में नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए.
- ये भी पढ़ें : Flipkart Diwali Sale 2023: दिवाली पर ऑफर्स की भरमार, इस तारीख से मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Kartik Maas 2023: आज से कार्तिक मास शुरू, 30 दिन तक कर लें ये काम, पूरी होगी हर मनोकामना
कार्तिक महीने के उपाय – Kartik Maas 2023
* पूरे कार्तिक माह में तुलसी के पौधे की पूजा करें. इसके लिए सुबह-शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. साथ ही तुलसी चालीसा का पाठ भी करें. इससे मां लक्ष्मी हमेशा आपके घर में वास करेंगी.
* कार्तिक माह में रोजाना शाम को अपने घर के मंदिर में 7 कपूर जलाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और घर में सुख-शांति रहेगी. घर के लोगों के बीच झगड़े-कलह खत्म होंगे.
* कार्तिक मास में अष्ट लक्ष्मी की पूजा करने का बड़ा महत्व है. अपार धन लाभ, संतान प्राप्ति और यश के लिए कार्तिक मास के हर शुक्रवार को अष्टलक्ष्मी की पूजा करें. अष्टलक्ष्मी की पूजा करने से देवी प्रसन्न होकर आपको एक साथ सभी कुछ प्रदान कर देती हैं.
* कार्तिक मास में गंगा स्नान का बड़ा महत्व है. यदि ऐसा संभव ना हो तो किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान करें या घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इससे भगवान विष्णु के कृपा से आपके सारे कष्ट दूर होंगे.
* कार्तिक मास में नहाने के पानी में थोड़ी सी काली तिल डालकर स्नान करने से आपका मन शांत रहेगा और घर की अशांति भी खत्म होगी.