Jio Car Tracker: अब नहीं चोरी हो पाएगी कोई कार, Jio लाया गजब का JioMotive डिवाइस, कीमत हुई सिर्फ…
Jio Car Tracker: Now no car will be stolen, Jio brought amazing JioMotive device, the price was only...

Jio Car Tracker: अब नहीं चोरी हो पाएगी कोई कार, Jio लाया गजब का JioMotive डिवाइस, कीमत हुई सिर्फ…
Jio Car Tracker: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आये दिन अपने एक से बढ़ एक प्रोडक्ट लांच करते रहती है. ऐसे ही कंपनी ने एक नया प्रोडक्ट जियो मोटिव (Jio Motive) लांच किया है. JioMotive एक कार एक्सेसरीज डिवाइस है जो आपकी पुरानी कार में भी नए फीचर्स देगा. इसकी मदद से आप अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं और उसे सुरक्षित रख सकते हैं. यह डिवाइस OBD पोर्ट के माध्यम से कार से कनेक्ट किया जा सकता है और इसे इंस्टॉल करना भी बहुत ही आसान है.

Jio Car Tracker: अब नहीं चोरी हो पाएगी कोई कार, Jio लाया गजब का JioMotive डिवाइस, कीमत हुई सिर्फ…
चोरी होने या एक्सीडेंट होने पर सूचित करता है डिवाइस – Jio Car Tracker
इतना ही नहीं, JioMotive Device में ग्राहकों के लिए एंटी-थेफ्ट और एक्सीडेंट डिटेक्शन क्षमता को भी शामिल किया गया है. इसका मतलब है कि अगर किसी भी ग्राहक की कार चोरी हो जाती है तो यह डिवाइस उसे इंसटेंट अपडेट देने वाला है. एक्सीडेंट होने की स्थिति में भी यही काम किया जाने वाला है. इसके अलावा, इसमें बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए वाई-फ़ाई सपोर्ट भी है.
- ये भी पढ़ें : CM Ladli Behna Yojana 6 Installment: लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बार धनतेरस से पहले ही खाते में आ जाएंगे इतने रुपए

Jio Car Tracker: अब नहीं चोरी हो पाएगी कोई कार, Jio लाया गजब का JioMotive डिवाइस, कीमत हुई सिर्फ…
कैसे कर पाएंगे कार से कनेक्ट – Jio Car Tracker
JioMotive डिवाइस कनेक्ट करना बेहद आसान है. इसे कार के OBD पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं. यह एक स्टैंडर्ड सर्विस है, जो ज्यादातर व्हीकल के स्टीयरिंग व्हील के नीचे की तरफ पाई जाती है. जियो डिवाइस में 4G जीपीएस ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है. यह कार की लोकेशन को लाइव दिखाती है, जिसे कार ओनर अपने व्हीकल की लोकेशन को ट्रैक कर सकता है. जब कार घर से बाहर निकलेगी. साथ ही अगर कार वापस अपनी लोकेशन पर आ जाएगी, तो ओनर को अलर्ट मिलेगा.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता- जोर से चली हवा उड़ गया कुत्ता. बंता- वाह वाह! जोर से चली हवा उड़ गया…

Jio Car Tracker: अब नहीं चोरी हो पाएगी कोई कार, Jio लाया गजब का JioMotive डिवाइस, कीमत हुई सिर्फ…
Jio SIM के साथ करेगा काम – Jio Car Tracker
आपके लिए यह जान लेना भी जरूरी है कि JioMotive Device खासतौर पर Jio SIM के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मतलब है कि यह किसी भी अन्य SIM के साथ काम करने वाला नहीं है. इसका यह भी मतलब है कि जियो के ग्राहकों के लिए जियो की ओर से यह बढ़िया मौका दिया जा रहा है.

Jio Car Tracker: अब नहीं चोरी हो पाएगी कोई कार, Jio लाया गजब का JioMotive डिवाइस, कीमत हुई सिर्फ…
इतनी है JioMotive (2023) की कीमत – Jio Car Tracker
JioMotive (2023) की भारत में कीमत 4,999 रुपये है और इसे अमेजन और रिलायंस डिजिटल ई-कॉमर्स साइट्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है. यह डिवाइस जियो डॉट कॉम और अन्य आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा. अच्छी बात यह है कि कंपनी JioMotive के ग्राहकों को पहले साल के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है और बाद में सब्सक्रिप्शन की कीमत 599 रुपये प्रति वर्ष होगी.