Jio Bharat B1 4G : जियो ने लांच किया भारत का सबसे सस्ता फोन, कीमत सिर्फ 1299 और फीचर्स महंगे फोन वाले
Jio Bharat B1 4G: Jio launches India's cheapest phone, price only Rs 1299 and features like expensive phones

Jio Bharat B1 4G, Reliance Jio Launched New Phone: रिलायंस जियो ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए एक और तोहफा पेश कर दिया है। कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले जियो एयर फाइबर को मार्केट में उतारा था और अब ग्राहकों के लिए एक सस्ता, अफोर्डेबल फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। जियो ने अपनी JioBharat सीरीज में एक और फोन को ऐड कर लिया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए JioBharat B1 को लॉन्च कर दिया है।
जियो का लेटेस्ट JioBharat B1 बाजार में पहले से उपलब्ध JioBharat V2 और K1 Karbonn से फीचर्स के मामले में थोड़ा एडवांस है। इस नए फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर B1 सीरीज के नाम से जोड़ा गया है। आपको बता दें कि JioBharat B1 में ग्राहकों को 4G नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिलेगी।

Jio Bharat B1 4G की स्पेसिफिकेशन्स – Jio Bharat B1 4G
Jio भारत B1 2.4-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो आपको अन्य Jio भारत फोन पर मिलने वाले डिस्प्ले से बड़ा है। यह फोन 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, इसलिए आप इस पर म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। डिजाइन भी अन्य जियो भारत फोन से थोड़ा अलग है। B1 के पीछे की ओर मैट फ़िनिश के साथ पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है।

Jio Bharat B1 4G के फीचर्स – Jio Bharat B1 4G
Jio भारत B1 के अंदर 2000mAh की बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चल सकती है। फोन Jio भारत प्लेटफॉर्म पर चलता है जो डिवाइस को JioSaavn ऐप से गाने स्ट्रीम करने, JioCinema ऐप से फिल्में, शो और स्पोर्ट्स स्ट्रीम करने और JioPay ऐप का इस्तेमाल करके UPI भुगतान करने की अनुमति देता है। फोन में एक बिल्ट-इन एफएम रेडियो भी है और यह 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

“jio bharat b1 4G’ की कीमत/price – Jio Bharat B1 4G
jio bharat b1 4G’ एक किफायती रेट में सबसे सस्ता 4G फोन है यह एक ऐसा 4G फोन है जिसे यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सबसे कम रेट में और की फायदे दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है कंपनी के द्वारा इसकी रेट मात्र 1299 रुपए रखी गई है।

“jio bharat b1 4G’ phone kaise kharide? – Jio Bharat B1 4G
यदि आप भी यह जिओ का नया फोन “jio bharat b1 4G’ खरीदना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह मॉडल कंपनी के द्वारा कल ही लॉन्च किया गया है इस कारण अभी यह रिटेल शॉप पर नहीं मिलेगा लेकिन जल्द ही यह सभी दुकानों पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इसके साथ-साथ अगर आप अभी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Amazon की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर तथा हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी Jio Bharat B1 4G फोन खरीद सकते हैं।

Jio Bharat B1 4G recharge plan – Jio Bharat B1 4G
शुरुआती समय में आपको Jio Bharat B1 4G recharge plan के अंदर 123 रुपए का रिचार्ज करवाना पड़ सकता है। इसके साथ ही अगर आप एक साल का यह रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो वह आपको 1234 का पड़ेगा, जिसके अंदर आपको unlimited call और रोजाना 500 MB दी जाएगी।

FAQ – Jio Bharat B1 4G
jio bharat B1 4G phone कब लांच हुआ?
jio bharat B1 4G phone को 12 अक्टूबर 2023 को लांच किया गया है।
jio bharat B1 4G phone की कीमत कितनी है?
jio bharat B1 4G phone की कीमत 1299 रुपए रखी गई है यह भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है।
jio bharat B1 4G phone कहां से खरीदें?
jio bharat B1 4G phone को आप किसी भी दुकान से, इसकी ऑफिशल वेबसाइट से, इसके अलावा amazon से खरीद सकते हैं।