Jawan Movie Trailer: शाहरुख खान ने ट्रेलर में दिखाया टू मच थ्रिल, मूवी में उनका एक्शन देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी
Jawan Movie Trailer: Shahrukh Khan showed too much thrill in the trailer, fans will be left in tears after seeing his action in the movie.

Jawan Movie Trailer: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। कुछ मिनटों के ट्रेलर ने फैंस की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बड़ा दी है। बता दें कि ट्रेलर से पहले फिल्म का प्रीव्यू सामने आया था, जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। आइए जानते हैं फिल्म के ट्रेलर में क्या खास है।
रिलीज हुआ जवान का धमाकेदार ट्रेलर
जवान के ट्रेलर में एक बार फिर शाहरूख खान का ये एक्शन हीरों अवतार फैंस को काफी पंसद आ रहा है। फिल्म जवान में उनका एक्शन देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। ट्रेलर देख कर ही अंदाजा हो गया है कि फिल्म भी कितनी धमाकेदार होने वाली है। जवान का विदेशों में क्रेज भारत से कम नहीं है, फिल्म की एडवांस बुकिंग पठान से बेहतर लग रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन के अनुसान, अमेरिका में जवान को 450 से ज्यादा जगहों पर रिलीज किया जा रहा है। अभी तक जवान के $225K के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
कैसी है कहानी (Jawan Movie Trailer)
ट्रेलर में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर से लेकर रिद्धि डोगरा तक की झलक देखने को मिलती है। ‘जवान’ की कहानी एक बार फिर देश को बचाने के लिए हैं। जहां काली (विजय सेतुपति) जैसे हथियार डीलर से देश को बचाने की बारी है। मगर हीरो का अंदाज इस बार काफी अलग तरह का देखने को मिलेगा। ट्रेलर में शाहरुख खान के दो रूप देखने को मिले हैं। एक बाल्ड वाला लुक, जहां उन्होंने मेट्रो को हाईजैक कर लिया है वहीं, वह एक बार वर्दी में भी दिखाई देते हैं।
- Also Read : Desi Jugad: ऐसा देसी जुगाड़ कहीं नहीं देखा होगा, इसे देख दूसरे देश वाले भी हैरान, पूरा वीडियो देखें
यहां देखें ट्रेलर (Jawan Movie Trailer)
Credit – Red Chillies Entertainment
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होनी है। फिल्म के कई धमाकेदार गाने भी आ चुके हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। शाहरुख के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नैयनतारा नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है। इसके अलावा विजय सेतुपति निगेटिव रोल में नजर आएंगे।