Source – Social Media IRCTC Tour Package: बहुत सस्ते में करें Goa में मौज मस्ती, 5 रात-6 दिन की सैर और इतना सब कुछ
IRCTC Tour Package, IRCTC Goa Tour Package: IRCTC हमेशा सैर करने वालों के लिए बढ़िया ऑफर लेकर आता है. इस बार आईआरसीटीसी द्वारा सस्ते में गोवा घूमने के लिए प्लान पेश किया है. इसमें आपको आने जाने से लेकर सारी सुविधा दी जाएगी. ये टूर पूरे 5 दिन और 6 रात का हैं. इसमें आप चाहे तो फैमिली या कपल बनाकर जा सकते हैं. नीचे आपको प्लान से जुड़ी सभी जानकारी दी गई हैं.
Table of Contents
गोवा में दिसंबर-जनवरी के दौरान सैलानियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. क्योंकि गोवा का क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) बेहद खास होता है. यहां की नाइट लाइफ (night life) और बीच कल्चर यूथ को अट्रैक्ट करता है.
वैसे गोवा घूमने वालों में अधिकतर जेब पर खर्चे को लेकर परेशान रहते हैं. क्योंकि अगर सोच-समझकर यात्रा न की जाए तो खर्चा लाखों रुपये का आ जाता है. आईआरसीटीसी एक ऐसा ऑफर लाया है जिसमें आप चीप गोवा ट्रिप को कंप्लीट कर सकते हैं.
Source – Social Media IRCTC Tour Package: बहुत सस्ते में करें Goa में मौज मस्ती, 5 रात-6 दिन की सैर और इतना सब कुछ
कब शुरू हो रहा है टूर? – IRCTC Tour Package
इस टूर की शुरुआत जनवरी की 22 तारीख से शुरू होगी और ये 5 रात 6 दिन का है. गोवा में ट्रिप को अच्छे से एंजॉय करने के लिए इतना टाइम तो चाहिए. आईआरसीटीसी ने इसे न्यू ईयर बोनांजा इन गोवा (ईजीए013बी) का नाम दिया है.
Source – Social Media IRCTC Tour Package: बहुत सस्ते में करें Goa में मौज मस्ती, 5 रात-6 दिन की सैर और इतना सब कुछ
कितना आएगा खर्च – IRCTC Tour Package
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पैकेज की कोस्ट को सिंगल से ग्रुप में डिवाइड किया है. सिंगल पर्सन से 47210 रुपये लिए जाएं. दो व्यक्ति के 36690, तीन के 36070, 5 से 11 साल के बच्चों के 35150 और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 34530 रुपये देने होंगे. इस पैकेज के मुताबिक फ्लाइट गुवाहाटी से गोवा जाएगी और आपको इकोनॉमी सीट ऑफर की जाएगी.
Source – Social Media IRCTC Tour Package: बहुत सस्ते में करें Goa में मौज मस्ती, 5 रात-6 दिन की सैर और इतना सब कुछ
कैसा रहेगा पूरा टूर – IRCTC Tour Package
टूरिस्ट को गोवा तक हवाई सफर के लिए जरिए ले जाया जाएगा. पहले दिन गोवा के होटल में ही स्टे करना होगा. दूसरे दिन नाश्ता मिलेगा और फिर उत्तरी गोवा के टूरिस्ट स्पॉट (Goa tourist spots) जैसे बागा, बीच, अगुआडा किले जैसे डेस्टिनेशन दिखाएं जाएंगे. तीसरे दिन दक्षिणी गोवा की सैर का मौका मिलेगा जिसमें आप मंगेशी मंदिर, गोवा की कई चर्च और डोना पावला में घूम पाएंगे. चौथे दिन दूधसागर झरना देख पाएंगे और 5वें दिन कुछ साइट्स पर विजिट करके आपको वापसी का रास्ता तय करना होगा.