iQOO 12 Launch: भारत का सबसे दमदार फोन iPhone 15 की निकालेगा हेकड़ी, डिस्प्ले, कैमरा और चार्जिंग स्पीड का कोई मुकाबला ही नहीं
iQOO 12 Launch: India's most powerful phone will rival iPhone 15, there is no comparison in display, camera and charging speed.

iQOO 12 Launch: भारत का सबसे दमदार फोन iPhone 15 की निकालेगा हेकड़ी, डिस्प्ले, कैमरा और चार्जिंग स्पीड का कोई मुकाबला ही नहीं
iQOO 12 launch: दमदार स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए खुशखबरी है. iQOO का पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 12 अब भारत में एंट्री करने वाला है. खुद iQOO के सीईओ निपुण मार्या ने आज iQOO 12 की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा की है. सीईओ द्वारा शेयर की गई पोस्टर इमेज के अनुसार, iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा.
ब्रांड का यह अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 11 के सक्सेसर के रूप में आएगा. iQOO 12 क्वालकॉम के हाल ही में लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा. इस प्रोसेसर की पुष्टि कुछ दिन पहले iQOO के सीईओ निपुण मार्या ने की थी. ब्रांड पहले इसे 7 नवंबर को इसे चीन में लॉन्च करेगा.

iQOO 12 Launch: भारत का सबसे दमदार फोन iPhone 15 की निकालेगा हेकड़ी, डिस्प्ले, कैमरा और चार्जिंग स्पीड का कोई मुकाबला ही नहीं
इस फोन के शानदार फीचर्स – iQOO 12 Launch
चीन में ये फोन नवंबर 7 को डेब्यू करने वाला है. iQOO ने हाल ही में कहा कि वो जल्द ही अपने फोन से जुड़ी सारी डिटेल्स शेयर करेगा. अफवाहों के मुताबिक इस डिवाइस में 6.78-inch 2K AMOLED डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. iQOO 12 के नए टीजर में ये साफतौर पर देखा जा सकता है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम 100X जूम के साथ मौजूद है. रूमर्स हैं कि इस फोन के कैमरा में दो 50MP सेंसर्स और एक 64MP लैंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ मौजूद है.
Ending 2023 with a BANG! #iQOO12 is coming on 12.12.23. #DoTheDream #iQOO pic.twitter.com/FV2TPiFhMk
— Nipun Marya (@nipunmarya) November 1, 2023
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी और 200W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. स्मार्टफोन के ऑफिशियल टीजर में iQOO 12 में iQOO Q1 गेमिंग चिप है. ये फोन रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में मार्केट में मौजूद है. जल्द ही ब्लैक वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा जाएगा. व्हाइट वेरिएंट में BMW मोटरस्पोर्ट की ब्रांडिंग रहेगी. अगर आप भी इस नए शानदार फोन को खरीदना चाहते हैं तो 12 दिसंबर को इसे भारत में खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं.
ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : कोई जीनियस ही 652 नंबर के बीच छिपे हुए 256 को ढूंढ पाएंगा, चैलेंज करें पूरा…

iQOO 12 Launch: भारत का सबसे दमदार फोन iPhone 15 की निकालेगा हेकड़ी, डिस्प्ले, कैमरा और चार्जिंग स्पीड का कोई मुकाबला ही नहीं
iQOO 12 भारतीय लॉन्च डेट – iQOO 12 Launch
- आईकू ने नया टीजर पोस्टर जारी करते हुए iQOO 12 5G मोबाइल की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है.
- आप पोस्ट में देख सकते हैं कि डिवाइस 12 दिसंबर को भारतीय टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा.
- पोस्ट में मोबाइल का रियर कैमरा भी दर्शाया गया है जो इससे पहले लीक में भी सामने आ चुका है.
- पोस्टर में कंपनी ने बीएमडब्ल्यू मोटर स्पोर्ट स्पेशल एडिशन मॉडल का जिक्र भी किया है. यह मोबाइल 12 दिसंबर लॉन्च डेट से पहले या बाद में पेश हो सकता है.
- इसके अलावा डिवाइस को खास तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न पर उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Hindi Jokes : पत्नी- बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो