IPS Tripti Bhatt Success Story : 16 नौकरियों को ठुकराकर IPS अफसर बनीं तृप्ति, एक साधारण परिवार की बेटी ने ऐसे पाई सफलता
IPS Tripti Bhatt Success Story: Tripti became an IPS officer after rejecting 16 jobs, this is how the daughter of an ordinary family achieved success.

IPS Tripti Bhatt Success Story : ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है।’ इन लाइन को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली आईपीएस ऑफिसर तृप्ति भट्ट (IPS Tripti Bhatt) ने सच कर दिखाया।
तृप्ति भट्ट साल 2013 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में देहरादून में बतौर एसपी इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं। बता दें, तृप्ति भट्ट का सपना IAS ऑफिसर बनने का था। अपने सपने को पूरा करने के लिए तृप्ति भट्ट ने एक या दो नहीं बल्कि, 16 सरकारी नौकरियों को ठुकरा दिया था।
शिक्षक परिवार में हुआ जन्म

आईपीएस ऑफिसर तृप्ति भट्ट का जन्म एक शिक्षक के परिवार में हुआ था और वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बेर्शेबा स्कूल से पूरी की है। हालांकि, यह उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन ले लिया गया था। कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक में ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल कर ली थी।

तृप्ति ने इसरो समेत छह सरकारी नौकरी की परीक्षाएं पास कर ली थीं। लेकिन, उनका दिल यूपीएससी में लगा था। राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित होकर आईपीएस अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने इन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया।
- Also Read : IAS Success Story: लालटेन में पढ़ाई कर ट्रक ड्राइवर का बेटा बना आईएएस अफसर, जानें संघर्ष की कहानी
पहले ही प्रयास में मिली सफलता

तृप्ति भट्ट ने अपने पहले प्रयास में ही सीएसई परीक्षा पास कर ली थी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में उन्होंने 165वीं रैंक हासिल की। वह मैराथन और राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेता भी रही हैं।
खेलों में भी रही हैं अव्वल

तृप्ति अपने करियर में खेलों में भी अव्वल रही हैं। उन्होंने कराटे और ताइक्वांडो भी सीखा है। इसके साथ ही वह बैटमिंटन और मैराथन में भी पदक जीत चुकी है। वहीं, वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। उनके द्वारा किए गए पोस्ट को लोग खूब पसंद करते हैं।