IPS Success Story : क्रिकेटर बनना चाहते थे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बन गए IPS, जानें क्रिकेट के जुनून से लेकर UPSC क्रैक करने तक का सफर
IPS Success Story: Wanted to become a cricketer, then something happened that became IPS, know the journey from passion for cricket to cracking UPSC

IPS Success Story : क्रिकेटर बनना चाहते थे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बन गए IPS, जानें क्रिकेट के जुनून से लेकर UPSC क्रैक करने तक का सफर
IPS Success Story : महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस कार्तिक मधीरा (IPS Success Story) मूलत: हैदराबाद के रहने वाले हैं. भारतीय पुलिस सेवा में आने से पहले उन्होंने अंडर 13, 15, 17 और अंडर 19 और यूनिवर्सिटी लेवल पर भी काफी क्रिकेट खेला है. लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि करियर की दिशा ही बदल गई.
कार्तिक मधीरा ने जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक के एक क्रिकेटर से आईपीएस बनने के पीछे चोट और कुछ निजी वजहें थी. उन्होंने 6 महीने डेलॉयट में भी जॉब की है. वहां उन्होंने महसूस किया कि उनका दिल तो सिर्फ सिविल सर्विसेज के लिए धड़कता है.
- ये भी पढ़ें : TCL Smart TV: ये स्मार्ट टीवी आपके घर को बना देंगे होम थिएटर, क्वालिटी ऐसी कि धड़ाधड़ बिक रहे हैं टीसीएल के ये TV

IPS Success Story : क्रिकेटर बनना चाहते थे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बन गए IPS, जानें क्रिकेट के जुनून से लेकर UPSC क्रैक करने तक का सफर
क्रिकेटर बनना चाहते थे IPS कार्तिक मधीरा -IPS Success Story
हम यहां बात कर रहे हैं महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस कार्तिक मधीरा की. कार्तिक मधीरा (IPS Success Story) हैदराबाद के रहने वाले हैं. भारत के अधिकांश बच्चों की तरह कार्तिक को भी बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था. उन्होंने अपना ये शौक केवल गली क्रिकेट तक ही नहीं रखा, बल्कि एक अच्छे स्तर तक क्रिकेट खेला. लेकिन जब बारी पढ़ाई की आई तब उसके लिए भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
भारतीय पुलिस सेवा का हिस्सा बनने से पहले कार्तिक ने अंडर 13, 15, 17 और अंडर 19 और यूनिवर्सिटी लेवल पर बहुत क्रिकेट खेला. लेकिन फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनके जीवन की दिशा बदल गई. कार्तिक मधीरा ने जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक एक क्रिकेटर थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्हें अपना क्रिकेट करियर छोड़ना पड़ा. दरअसल, इसके पीछे उनकी चोट और कुछ निजी कारण थे.
- ये भी पढ़ें : Bajaj Platina 100 : पेट्रोल सूंघ कर चलती है ये सस्ती बाइक, कीमत इतनी कम की आज ही ले आएंगे अपने घर

IPS Success Story : क्रिकेटर बनना चाहते थे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बन गए IPS, जानें क्रिकेट के जुनून से लेकर UPSC क्रैक करने तक का सफर
तीन बार फेल -IPS Success Story
शुरुआती विफलताओं का सामना करने के बावजूद श्री कार्तिक डिगे नहीं. पहली तीन कोशिश में वह पास नहीं कर सके. फिर भी अपनी तैयारी जारी रखी. खासकर अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी कभी नहीं छोड़ी. अलग-अलग राउंड के लिए कंपार्टमेंटलाइज (IPS Success Story) करने के बजाय निरंतर तैयारी में उनका विश्वास चौथे प्रयास में सफल रहा. इस तरह उन्होंने 2019 में AIR 103 के साथ न केवल प्रीलिम्स बल्कि मेन्स और इंटरव्यू भी पास किया.

IPS Success Story : क्रिकेटर बनना चाहते थे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बन गए IPS, जानें क्रिकेट के जुनून से लेकर UPSC क्रैक करने तक का सफर
उन्होंने कहा, “मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं टुकड़ों में तैयारी न करूं. अधिकांश लोग प्रीलिम्स और अन्य राउंड को अलग-अलग रखने की गलती करते हैं.”
कामयाबी और आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान हुए अहसास और अपनेपन की भावना ने इस बात की पुष्टि की कि पुलिस सेवा में करियर बनाने का उनका निर्णय सही था.