Intresting GK Question : बताएं किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष…?
Intresting GK Question , Gk Questions, GK Quiz, UPSC Success Story, GK Question,Gk Question And Answer,Gk Questions And Answers,
Intresting GK Question : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। तो दिमाग को तेज करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …(Interesting GK Question)
Intresting GK Question In Hindi
आज का सवाल (Intresting GK Question) : बताएं किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष…?
इसका जवाब नीचे दिया गया है।
प्रश्न. हाल ही में भारत और कहाँ में पांचवी ‘वार्षिक रक्षा वार्ता’ आयोजित की है?
उत्तर: बांग्लादेश ने ढाका
प्रश्न. हाल ही में किस IRTS अधिकारी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और CEO नियुक्त किया गया है?
उत्तर: ‘जया वर्मा सिन्हा’
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य के ‘चोकुवा चावल’ को GI टैंग मिला है?
उत्तर: असम
- Also Read : Today Recipe: गुजराती स्टाइल में घर बहुत ही आसानी से बनाएं मुलायम और स्पंजी ढोकला – Dhokla Recipe
प्रश्न. हाल ही में ‘गुजरात’ राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 10% से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
उत्तर: 27%
प्रश्न. हाल ही में कैंसर विशेषज्ञ ‘डॉ. रवि कन्नन’ ने कौन सा पुरस्कार जीता है?
उत्तर: रेमन मैग्सेसे
प्रश्न. हाल ही में किस देश के कैंडी में पवित्र दंत अवशेष मन्दिर में वार्षिक ‘कैंडी एस्ला पेराहारा’ मनाया जा रहा है?
उत्तर: श्रीलंका
- Also Read : Aditya L1 Launch Updates: भारत एक बार फिर रचेगा इतिहास, ISRO ने लांच किया सूर्य मिशन आदित्य-एल1
प्रश्न. हाल ही में किस दिन को भारतीय नौसेना के बेड़े में युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी’ को शामिल किया जाएगा?
उत्तर: 01 सितंबर
प्रश्न. हाल ही में कहाँ में 04 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड कप 2023’ की ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी?
उत्तर: अहमदाबाद, गुजरात
प्रश्न. हाल ही में कौन सा देश ‘ग्लोबल इंडिया AI 2023’ के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा?
उत्तर: भारत
आज के सवाल का जवाब (Intresting GK Question)
जवाब – मर्द के लिए 50 और उससे अधिक उम्र में भी पिता बनना मुमकिन है। लेकिन एक शोध के अनुसार 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों में पिता बनने की सफलता की संभावना बहुत कम हो जाती है।