Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं हमारा मोबाइल नंबर अक्सर 6, 7, 8 या 9 से ही क्यों शुरू होता है?
Interesting GK Question, Daily Current Affair, General Knowledge Questions, general knowledge quiz

Interesting GK Question : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। तो दिमाग को तेज करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …(Interesting GK Question)
Interesting GK Question In Hindi
आज का सवाल (Interesting GK Question) : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं! हमारा मोबाइल नंबर अक्सर 6, 7, 8 या 9 से ही क्यों शुरू होता है?
इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- ये भी पढ़ें : Ceiling Fan Cleaning tips : दिवाली से पहले पंखा साफ करने की निंजा टेक्निक, 2 चीजों से करें सफाई, चमक उठेगा कोना-कोना
प्रश्न. हाल ही में ‘विश्व जेलिफ़िश दिवस’ कब मनाया गया?
उत्तर: 3 नवंबर
प्रश्न. हाल ही में EESL ने कहाँ राष्ट्रिय कुशल पाक कला कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न. हाल ही में चुनाव आयोग ने चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर: शिक्षा मंत्रालय
प्रश्न. हाल ही में किसे सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर: राजेंद्र मेनन
प्रश्न. हाल ही में इस राज्य सरकार ने दक्षिण कोरिया के साथ आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर: ओडिशा
प्रश्न. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड फ़ूड इंडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन कहाँ किया गया?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश ने लोक प्रशासन से आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर: फ्रांस
प्रश्न. हाल ही में कौनसा राज्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुभाषी माइक्रोसाइट लांच करेगा?
उत्तर: केरल
प्रश्न. हाल ही में किसे हौसर पेन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है?
उत्तर: रणवीर कपूर
प्रश्न. हाल ही में भारत में पहले अंतराष्ट्रीय क्रूज लाइनर ‘कोस्टा सेरेना’ के डोमेस्टिक सेलिंग का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर: सर्बानंद सोनोवाल
प्रश्न. हाल ही में किस देश की सेना द्वारा मिन्यूटमैन III मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया है?
उत्तर: अमेरिका
प्रश्न. हाल ही में ‘हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2023’ में कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर: शिव नादर
- ये भी पढ़ें : Royal Enfield HIM-E Electric : रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक, लुक ऐसा कि देखते ही हो जाएंगे फिदा, जानें खूबियां
आज के सवाल का जवाब (Interesting GK Question)
जवाब – 1 का उपयोग विशेष नंबरों के लिए किया जाता है. जैसे पुलिस ,दमकल , एम्बुलेंस आदि. 2 , 3 , 4 या 5 से लैंडलाइन नंबर शुरू होते हैं इसलिए मोबाइल नंबर्स बाकी के डिजिट 6 7 8 और 9 से शुरू होते हैं.