Interesting GK Question : सांप काटे तो कौन से 3 काम करने चाहिए?
Interesting GK Question, Daily Current Affair, General Knowledge Questions, general knowledge quiz

Interesting GK Question : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। तो दिमाग को तेज करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …(Interesting GK Question)
- ये भी पढ़ें : Brain Teasers : ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?
Interesting GK Question In Hindi
आज का सवाल (Interesting GK Question) : सांप काटे तो कौन से 3 काम करने चाहिए?
इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- ये भी पढ़ें : Bajaj Platina 100 : पेट्रोल सूंघ कर चलती है ये सस्ती बाइक, कीमत इतनी कम की आज ही ले आएंगे अपने घर
प्रश्न. हाल ही में चौथे पैरा एशियन गेम्स 2023 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
उत्तर: चीन
प्रश्न. हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री ‘डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर’ कहाँ चार दिन की यात्रा पर गए है?
उत्तर: पुर्तगाल और इटली
प्रश्न. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के ‘मेहसाणा जिले’ में कितने रूपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है?
उत्तर: 5,900 करोड
प्रश्न. हाल ही में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया?
उत्तर: 31 अक्टूबर
प्रश्न. हाल ही में भारत ने चौथे पैरा एशियन गेम्स 2023 में कुल कितने पदक जीते हैं?
उत्तर: 111 पदक
प्रश्न. हाल ही में ‘फेयरवर्क इंडिया रेटिंग 2023’ में किसको शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर: बिगबास्केट
प्रश्न. हाल ही में किसने देश की पहली सैटेलाइट बेस्ड गीगाबाइट ब्रॉडबैंड सर्विस ‘JioSpaceFiber’ लॉन्च की है?
उत्तर: रिलायंस जियो
प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘अभ्यास काजिंद 2023’ शुरू हुआ है?
उत्तर: कजाकिस्तान
आज के सवाल का जवाब (Interesting GK Question)
जवाब – जिसे सांप ने काटा है उस व्यक्ति को हृदय के लेवल से नीचे लिटाएं या बैठाएं. उन्हें शांत और स्थिर रहने के लिए कहें. घाव को तुरंत साबुन वाले गर्म पानी से धोएं. जहां सांप ने काटा है उस जगह को साफ, सूखी ड्रेसिंग से ढक दें.