Interesting GK Question : आखिर वह कौन सा जीव है, जो अपनी आखें बंद करके भी आसानी से देख सकता है?
Interesting GK Question, general knowledge quiz, GK Question, Gk Question And Answer, gk questions, Gk Questions And Answers, GK Quiz,
Interesting GK Question : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। तो दिमाग को तेज करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …(Interesting GK Question)
- Also Read : Ganesh Chaturthi Modak Recipe: गणेश चतुर्थी स्पेशल 3 तरह के अलग स्वाद वाले मोदक बनाएं घर पर मिनटों में
Interesting GK Question In Hindi
आज का सवाल (Interesting GK Question) : आखिर वह कौन सा जीव है, जो अपनी आखें बंद करके भी आसानी से देख सकता है?
इसका जवाब नीचे दिया गया है।

प्रश्न. हाल ही में भारत ने किस देश को G20 की अध्यक्षता सौंपी है?
उत्तर: ब्राजील
प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश ने ‘इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग ब्रिज’ का उद्घाटन किया है?
उत्तर: ब्रिटेन
प्रश्न. हाल ही में किस देश ने 10 एयरबस विमान खरीदने के लिए फ्रांस देश के साथ समझौता किया है?
उत्तर: बांग्लादेश
- Also Read : Yamaha RX100: मार्केट में फिर ‘आग लगाने’ आ रही यामाहा RX100, दमदार इंजन से Splendor का पत्ता कट
प्रश्न. हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड में किसका आयोजन किया जाएगा?
उत्तर: वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप 2023
प्रश्न. हाल ही में किस देश ने FIBA बास्केटबॉल विश्वकप 2023 का खिताब जीता है?
उत्तर: जर्मनी
प्रश्न. हाल ही में पावरपॉइंट बनाने वाले किस सॉफ्टवेयर डेवलपर का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: डेनिस ऑस्टिन
- Also Read : Most Dangerous Lake: यह है दुनिया की सबसे खतरनाक और खूबसूरत झील, इसके पानी में जो भी गया पत्थर बन गया

प्रश्न. हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार क्या आयोजित की गई है?
उत्तर: ट्रांसजेंडर प्राइड वॉक
प्रश्न. हाल ही में ‘किस रेलवे स्टेशन’ को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है?
उत्तर: विजयवाडा रेलवे स्टेशन
प्रश्न. हाल ही में कहाँ में पहले ‘दिव्यांग पार्क’ का निर्माण किया जाएगा?
उत्तर: पूर्वी दिल्ली के लोनी
- Also Read : Cobra Aur Murgi Ka Video: अपने ‘बच्चों’ की खातिर कोबरा से भिड़ गई ‘मां’, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

आज के सवाल का जवाब (Interesting GK Question)
जवाब – इस तरह का अनोखा प्राणी ऊंट है। उसकी आंखों में तीन पलक होती हैं, जो धूल और कणों से उसकी आंखों से रक्षा करती हैं। वह अपनी 2 पलकों को बंद करके भी आसानी से बाहर का नजारा देख सकता है।