Indian Railways: अगर ट्रेन में आपकी सीट पर कोई यात्री जबरदस्ती बैठ जाए तो क्या करें? बिना झगड़े फटाफट ऐसे हटाएं
Indian Railways: What to do if a passenger forcefully sits on your seat in the train? Remove it quickly without any fight

Indian Railways: अगर ट्रेन में आपकी सीट पर कोई यात्री जबरदस्ती बैठ जाए तो क्या करें? बिना झगड़े फटाफट ऐसे हटाएं
Indian Railways: भारतीय रेलवे का सफर हर किसी को पसंद होता है और यह अपने यात्रियों की हर तरह की छोटी सुविधाओं का ध्यान भी रखता है. अब यात्रियों की सुविधाओं का अधिक ध्यान रखते हुए रेलवे (Railway) ने ट्विटर अकाउंट पर सर्विस देना शुरू कर दिया है. ट्रेनों में सीटों पर कब्जा करने की बात भारत में नई नहीं है.
अक्सर ही ट्रेनों में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ट्रेन में सेकेंड क्लास, स्लीपर से लेकर एसी क्लास में तक अनऑथराइज्ड पैसेंजर बैठे दिख जाते हैं. आपके साथ भी यदि ऐसा हो और कोई टीटीई आसपास न हो तो ‘रेलवे मदद’ पर आप कंप्लेन कर सकते हैं.
- खबर ये भी है- Hindi Jokes : एक मच्छर तूफान में फँसा हुआ था, रास्ते में एक पेड़ मिला मच्छर पेड़ से लिपट गया…

Indian Railways: अगर ट्रेन में आपकी सीट पर कोई यात्री जबरदस्ती बैठ जाए तो क्या करें? बिना झगड़े फटाफट ऐसे हटाएं
रेलवे मदद से ले सकते हैं हेल्प – Indian Railways
भारत में ट्रेनों में सीटों पर कब्जा करने की बात कोई नई नहीं है. अक्सर ट्रेनों में इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं. सेकेंड क्लास और स्लीपर से लेकर एसी क्लास में तक अनऑथराइज्ड पैसेंजर (Unauthorized Passenger) बैठे दिख जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो और कोई टीटीई आसपास न हो तो आप ‘रेलवे मदद’ पर कंप्लेन कर सकते हैं.
- खबर ये भी है- IND Vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम की घोषणा, सूर्यकुमार बने कप्तान, रोहित-कोहली समेत इन्हें आराम…
ऐसे करें शिकायत – Indian Railways
- आप सबसे पहले https://railmadad.indianrailways.gov.in click करें.
- आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर, Send OTP पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें.
- अपनी टिकट बुकिंग का PNR नंबर डालें.
- अब Type पर Click करके अपनी शिकायत चुनें.
- घटना की तारीख को चुनें.
- अब आप अपनी शिकायत को विस्तार में लिखे.
- इसके बाद सबमिट Submit पर Click करें.
- खबर ये भी है- Santa Banta Jokes : टीचर ने ब्लैकबोर्ड पर Cholesterol कोलेस्ट्रॅाल लिखकर पूछा इसे पढ़ो ये क्या लिखा हैं…?

Indian Railways: अगर ट्रेन में आपकी सीट पर कोई यात्री जबरदस्ती बैठ जाए तो क्या करें? बिना झगड़े फटाफट ऐसे हटाएं
TTE से भी कर सकते हैं शिकायत – Indian Railways
आप लोग इतना भी नहीं करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा विकल्प है कि आप कोच में मौजूद TTE से संपर्क करें. जो आपका टिकट का स्टेटस देखकर आपको सीट दिलवा देगा. अगर आप ऑनलाइन शिकायत नहीं कर सकते है तो रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी इसकी शिकायत दर्ज कर सकते है.