Indian Railway Rules: इमरजेंसी में क्या बिना टिकट ट्रेन में कर सकते है सफर, जानें रेल्वे के इन खास नियमों के बारे में…
Indian Railway Rules: In case of emergency, can you travel by train without ticket, know about these special rules of Railways...

Indian Railway Rules: इमरजेंसी में क्या बिना टिकट ट्रेन में कर सकते है सफर, जानें रेल्वे के इन खास नियमों के बारे में…
Indian Railway Rules: सफर लंबी दूरी का हो या फिर छोटा हो, लेकिन आमतौर पर देखने में आता है कि लोग भारतीय ट्रेन से ही सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. उसके अपने कई कारण हैं, जिसमें आरामदायक सीटें, एसी की सुविधा, खानपान की सुविधा और शौचालय की व्यवस्था जैसी अन्य चीजें शामिल हैं. अगर आपको ट्रेन से यात्रा करनी है तो आपको इसके लिए टिकट बुक करना होता है और कई रूट पर तो आपको महीनों पहले ही टिकट बुक करवानी पड़ती है.
हर किसी को ट्रेन टिकट मिल पाए, ये थोड़ा मुश्किल नजर आता है और वो भी त्योहारों के समय पर ज्यादा. तो क्या ऐसे में कोई बिना टिकट ट्रेन में सफर कर सकता है? क्या इसको लेकर कोई नियम है? तो चलिए जानते हैं इस बारे में. आगे आप इस बारे में जान सकते हैं…
- ये भी पढ़ें : Short Funny Jokes : कल रात मेरा दोस्त गाना गा रहा था जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ…

Indian Railway Rules: इमरजेंसी में क्या बिना टिकट ट्रेन में कर सकते है सफर, जानें रेल्वे के इन खास नियमों के बारे में…
अपना सकते हैं ये तरीका – Indian Railway Rules
अगर आपको सच में किसी जरूरी काम से यात्रा करना है और आपके पास कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आप प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट के जरिए यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेना है, और ट्रेन में जाकर TTE से मिलना है. आपको टीटीई को बताना है कि आप कहां तक की यात्रा करना चाहते हैं. ऐसे में टीटीई आपका टिकट बना देता है और फिर आप ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. प्लेटफॉर्म टिकट आपको स्टेशन से ही महज 10 रुपये में मिल जाता है.

Indian Railway Rules: इमरजेंसी में क्या बिना टिकट ट्रेन में कर सकते है सफर, जानें रेल्वे के इन खास नियमों के बारे में…
सीट न मिलने पर क्या करें ? – Indian Railway Rules
चाहे आप बिना टिकट के ट्रेवल कर रहे हो या फिर आपने रिजर्वेशन (Indian Railway Rules) कराया हो, अगर आपकी सीट कन्फर्म नहीं हुई है तो आप टीटीई से संपर्क कर सकते हैं. अगर आपके पास प्लेटफार्म टिकट या फिर फिर रिजर्वेशन टिकट है तो उसे लेकर टिकट चेकर के पास जाए. जिसके बाद टीटीई अपने चार्ट के अनुसार आपको टिकट उपलब्ध करा देंगे, और अगर सीट उपलब्ध न हो तो भी टीटीई आपको ट्रेन में यात्रा करने से मना नहीं कर सकता है.
अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो आपको 250 रुपये का जुर्माना (Indian Railway Rules) देना होगा और जहां से आप ट्रेन में सवार हुए थे, वहां से तय जगह तक का किराया भी देना होगा. साथ ही अगर ट्रेन में सीट खाली है तो टीटीई आपको सीट भी दे सकता है और फिर आप आराम से सफर कर सकते हैं. टीटीई के पास हैंड हेल्ड मशीन है. जिसके जरिए वह ट्रेन में यात्री को टिकट दे सकता है.

Indian Railway Rules: इमरजेंसी में क्या बिना टिकट ट्रेन में कर सकते है सफर, जानें रेल्वे के इन खास नियमों के बारे में…
आप बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ने के बाद ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए रेलवे ने अनारक्षित रेलवे टिकट बुक करने की सुविधा यूटीएस ऐप पर ऑनलाइन उपलब्ध कराई है. इसके जरिए आप अनारक्षित टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं.
- ये भी पढ़ें : Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर टाइगर 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

Indian Railway Rules: इमरजेंसी में क्या बिना टिकट ट्रेन में कर सकते है सफर, जानें रेल्वे के इन खास नियमों के बारे में…
प्लेटफॉर्म टिकट के नियमों के बारे में – Indian Railway Rules
प्लेटफॉर्म टिकट आपको बस प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ही नहीं, बल्कि ट्रेन में चढ़ने के पात्र बनाती है. बस इसमें एक खास बात ये है कि आपको किराया उस केटेगरी वाली सीट का देना पड़ेगा, जिसमें आप सफर कर रहे हैं.