India vs Bangladesh : बीच मैच में घायल हुए हार्दिक पंड्या, लड़खडा़ते हुए ग्रांउड से बाहर हो गए
India vs Bangladesh: Hardik Pandya injured in the middle of the match, staggered out of the ground

India vs Bangladesh : हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बीच में ही बाहर चले गए. पंड्या के टखने में चोट लगी है. यह भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी की बात है. हार्दिक अपना पहला ही ओवर फेंकने आए थे. उनकी पहली गेंद बहुत अच्छी थी जो लिटन दास के बल्ले के करीब से गुजरी थी.
ये भी पढ़ेे – Majedar Photos : सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इन मजेदार तस्वीरों को देख आप अपनी हंसी कट्रोल नही कर पाएंगे…

हार्दिक पंड्या को लगी चोट – India vs Bangladesh
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि नेट्स पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रैक्टिस करते समय हार्दिक की उंगली पर चोट लगी थी. चोट ज्यादा नहीं बताई जा रही है लेकिन हार्दिक ने गेंद लगने के बाद आगे प्रैक्टिस नहीं किया. हालांकि बाद वह हाथ में पट्टी बांधकर मैदान पर ट्रेनिंग करते दिखे.
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए 9वां ओवर लेकर आए. उन्होंने पहली गेंद डॉट निकाली, लेकिन अगली दो गेंदों पर चौके पड़े. इसी ओवर की जो तीसरी गेंद थी, उस पर उनका एंकल ट्विस्ट हो गया और वे वहीं गिर पड़े। फीजियो मैदान पर आए. उन्होंने टेपिंग की और गर्म पट्टी को बांधा. इसके बाद हार्दिक पांड्या खड़े हुए और उन्होंने गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन वे पूरी तरह फिट नहीं थे और ऐसे में वे मैदान से बाहर ही चले गए.
ये भी पढ़ेे – Leo Movie Download : इन वेबसाइट पर Full HD में लीक हुई Leo, जवान का तोड़ा रिकॉर्ड, मेकर्स को बड़ा झटका

IND vs BAN Playing 11 – India vs Bangladesh
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्ददय,महमूदुल्लाह, नासुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफउल इस्लाम.