IND vs NZ World Cup 2023: बैटिंग या बॉलिंग, सेमीफाइनल में किसका चलेगा सिक्का, ‘टॉस जीतो मैच जीतो’ वाला फार्मूला काम करेगा
IND vs NZ World Cup 2023: Batting or bowling, whose coin will prevail in the semi-finals, 'win the toss, win the match' formula will work

IND vs NZ World Cup 2023: बैटिंग या बॉलिंग, सेमीफाइनल में किसका चलेगा सिक्का, ‘टॉस जीतो मैच जीतो’ वाला फार्मूला काम करेगा
IND vs NZ World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप में लगातार दूसरी बार दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए एक दूसरे से टकरा रही है. पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में टकराई थी.
विश्व कप कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम विजयी रथ पर सवार है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अपने सभी 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआत तो दमदार की थी, लेकिन उसके बाद वह अपने लय से भटक गई और जैसे सेमीफाइनल में जगह बना पाई. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी होगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के लिए वानखेड़े की पिच.
- ये भी पढ़ें : OnePlus 12: मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर

IND vs NZ World Cup 2023: बैटिंग या बॉलिंग, सेमीफाइनल में किसका चलेगा सिक्का, ‘टॉस जीतो मैच जीतो’ वाला फार्मूला काम करेगा
फर्स्ट पावरप्ले के आंकड़े चौंकाने वाले – IND vs NZ World Cup 2023
वानखेड़े में वर्ल्ड कप 2023 में पहले और बाद में बल्लेबाजी के दौरान अगर सिर्फ फर्स्ट पावरप्ले (1-10 ओवर्स) के आंकड़ो का ही एनालिसिस किया जाए तो अंतर साफ जाहिर हो जाता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का फर्स्ट पावरप्ले में औसत स्कोर जहां 1 विकेट खोकर 52 रन है, वहीं दूसरी पारी में यह स्कोर घटकर 4 विकेट पर 42 रन आकर गिर जाता है. यानी फर्स्ट पावरप्ले में ही मैच की जीत-हार तय हो जाती है.

IND vs NZ World Cup 2023: बैटिंग या बॉलिंग, सेमीफाइनल में किसका चलेगा सिक्का, ‘टॉस जीतो मैच जीतो’ वाला फार्मूला काम करेगा
‘टॉस जीतो मैच जीतो’ फॉर्मूला – IND vs NZ World Cup 2023
वानखेड़े के यह आंकड़े देखकर साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी. पहले बल्लेबाजी कर यहां मैच जीतना भी आसान रहेगा. हालांकि अगर रन चेज़ करने वाली टीम किसी तरह शुरुआती 20 ओवर आराम से खेलते हुए निकाल दे तो बाकी के ओवर्स में बल्लेबाजी आसान हो जाएगी. आखिरी के 30 ओवर में यहां बैटिंग दोपहर की तुलना में भी आसान रहेगी.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं शरीर में किसकी कमी से पढ़ाई में मन नहीं लगता?

IND vs NZ World Cup 2023: बैटिंग या बॉलिंग, सेमीफाइनल में किसका चलेगा सिक्का, ‘टॉस जीतो मैच जीतो’ वाला फार्मूला काम करेगा
कोहली-रोहित को करनी होगी रनों की बरसात – IND vs NZ World Cup 2023
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक 9 मैचों में 55.88 के एवरेज से 503 रन बनाए हैं. वहीं विराट भी 9 मैच खेलकर 99 की औसत से सबसे ज्यादा 594 रन बना चुके हैं. अगर ये दो अनुभवी बल्लेबाज कीवी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में कामयाब होते हैं तो भारत की जीत के चांस बढ़ जाएंगे.
- ये भी पढ़ें : Desi Jugaad Video: आपने नहीं देखा होगा चूहे पकड़ने का ऐसा खुरापाती जुगाड़, इस तरकीब को देख बड़े-बड़े तुर्रम खा हो गए फेल
15 नवंबर को सेमीफाइनल – IND vs NZ World Cup 2023
भारतीय टीम वनडे क्रिकेट विश्व कप को जीतने से बस दो कदम की ही दूरी पर है. विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होने जा रहा है. मैच का आयोजन 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा. भारतीय टीम इस पूरे विश्व कप में अजेय रही है. इसलिए टीम का मनोबल काफी ऊंचा है.
- ये भी पढ़ें : PM Modi Betul Live: बैतूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण, डायरेक्ट यहां देखें लाइव

IND vs NZ World Cup 2023: बैटिंग या बॉलिंग, सेमीफाइनल में किसका चलेगा सिक्का, ‘टॉस जीतो मैच जीतो’ वाला फार्मूला काम करेगा
संभावित प्लेइंग XI- IND vs NZ World Cup 2023
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.