IND vs BAN World Cup 2023 : इस प्लेयर के शतकीय तूफान में उड़ा बांग्लादेश, रिकॉर्ड तोड़ शतक, भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाया जीत का चौका
IND vs BAN World Cup 2023: Bangladesh blown away by this player's century storm, record breaking century, India hits four to win World Cup 2023

IND vs BAN World Cup 2023 : भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में कोहली ने कमाल की पारी खेली और 103 रन बनाकर नाबाद रहे.बता दें कि कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया तो वहीं कोहली के शतक पूरा होने में केएल राहुल का भी हाथ रहा.

राहुल ने कोहली को शतक पूरा करने के लिए मोटीवेट किया जिसके कारण किंग शतक लगाने में सफल रहे. वहीं. दूसरी ओर मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना घटी जिसने विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल, जब कोहली 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत को जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी.
- ये भी पढ़ें : Mouni Roy Killer Look: मौनी रॉय के नए हॉट लुक ने बढ़ाया इन्टरनेट का पारा, अब चढ़ रहा बोल्डनेस का खुमार, शेयर की किलर फोटोज

ऐसे में गेंदबाज नुसुम अहमद42वां ओवर कर रहे थे. तभी एक गेंद डाउन द लेग पड़ी जिसे कोहली ने छोड़ दिया. गेंद विकेटकीपर के पास गई. लेकिन लेग साइड की लाइन में गेंद होने के बाद भी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया. जिसका फायदा कोहली ने उठाया और बाद में छक्का लगाकर भारत को जीत ही नहीं बल्कि अपना शतक भी पूरा किया.
- ये भी पढ़ें : Hop Electric LEO: इस नवरात्र के शुभ अवसर पे घर ले आए 125km रेंज वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत मात्र इतनी ही…
Umpire doesn't give wide to virat
Best moment of match. 🤣🔥🔥#INDvsBAN #ViratKohli pic.twitter.com/L621N4ciur— Saurabh Raj (@sraj57454) October 19, 2023
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : दोस्ती के कुछ महीनों बाद, पप्पू- तुमने तो कहा था करोड़ों का कारोबार है…
This one is for you #ViratKohli ❤️#INDvsBAN pic.twitter.com/zw6mwbokNF
— Richard Kettleborough (@RichardUmpire1) October 19, 2023
- ये भी पढ़ें : Hop Electric LEO: इस नवरात्र के शुभ अवसर पे घर ले आए 125km रेंज वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत मात्र इतनी ही…
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी – IND vs BAN World Cup 2023
बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 41.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 261 रन बनाए. भारत के लिए कोहली के साथ-साथ शुभमन गिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अर्धशतक लगाया.
- ये भी पढ़ें : Murga Bomb Viral Video : दिवाली से पहले मार्केट में आया मुर्गा बम, ऐसा फटा की हंसी से लोटपोट हो गए लोग

बांग्लादेश ने गंवाए हैं तीन मैच – IND vs BAN World Cup 2023
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अब तक भारत ने अपने चार मैचों में से चारों जीते हैं. वहीं, बांग्लादेश ने अपने चार मैच में से एक ही जीत सका है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पुणे में खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी.