IND VS AUS 2023 : World Cup ओपनिंग मैच में ही ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगा भारत! इस बात से खौफ खा रहे…
IND VS AUS 2023: India will lose to Australia in the World Cup opening match itself! Are scared of this thing...

IND VS AUS 2023 : टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। भारत के पास 10 साल बाद कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है। इससे पहले ही टीम के फैंस को एक अजीब संयोग डरा रहा है। मजेदार बात यह है कि ये अनोखा संयोग 36 साल बाद बना रहा है।

टीम इंडिया के नाम रही थी वनडे सीरीज – IND VS AUS 2023
विश्व कप के आगाज से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को पहले दो मैचों में धूल चटाते हुए सीरीज को अपने नाम किया था। हालांकि, आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की थी।

डरा रहा ये संयोग – IND VS AUS 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। ये मुकाबला चेन्नई में चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। 36 साल बाद अनोखा संयोग बन रहा है। पहले भी वर्ल्ड कप में ही इसी मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मुकाबले में आमने सामने थीं। डराने वाली बात यह है कि उस मैच में भारत को 1 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में फैंस को डर है कि कहीं इस बार भी ऐसा ही न हो जाए।
- Also Read : Viral Funny image : इन वायरल फनी तस्वीरों को देखने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आ जाएगी…

1987 में ऐसा रहा था मैच का हाल – IND VS AUS 2023
1987 में चेन्नई में मैच था। भारत ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करने के न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से ज्योफ़ मार्श ने 110 रनों की शानदार पारी खेली। 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाये कुल 270 रन। भारत के पास 271 का लक्ष्य था। जीत से भारत ज़्यादा दूर नहीं था लेकिन सिद्धू के आउट होते एक भी बल्लेबाज़ नहीं टिका।
60 रनों के अंदर पूरी टीम आउट हो गई। जहां भारतीय टीम के 207 पर 2 विकेट गिरे थे, वहीं हम 269 पर ऑल आउट थे। हालांकि इससे पहले जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी। तब कुछ ऐसा हुआ था। जिसे आज भी भारत की इस हार की असली वजह माना जाता है।
- Also Read : Optical Illusion Puzzle : पेंटिंग में सामने ही छिपे हैं 6 जानवर, शातिर दिमाग वाले ही ढूंढ पाएंगे…

कितने बजे से शुरू होगा मैच – IND VS AUS 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला रविवार, 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का यह पांचवां मुकाबला होगा। मैच के लिए टॉस का समय 1 बजकर 30 मिनट का है जबकि खेल दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा।
- Also Read : Ladki Ka Video: गजब है ये लड़की! देखते ही देखते पूरा ‘साबुन’ खा गई, वीडियो देख चौंक रहे लोग
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज