IND vs AFG: सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ेगा ये भारतीय खिलाड़ी, बस इतने रन बनाना हैं बाकी
IND vs AFG: This Indian player will break Sachin's great record, only so many runs are left to score

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया अब अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान (IND vs AFG) से बुधवार को भिड़ेगी।
यह मैच विराट को होम ग्राउंड यानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। विराट का अपने घरेलू ग्राउंड पर रिकॉर्ड शानदार है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।
- Also Read : RBI Action : बैंक ऑफ बड़ौदा के उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, आरबीआई के एक्शन से होगा नुकसान

विराट बनाएंगे महारिकॉर्ड! – IND vs AFG
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पर इस मुकाबले में सभी की नजरें रहने वाली हैं। बता दें कि विराट कोहली का दिल्ली होम ग्राउंड है। ऐसे में वह चाहेंगे कि होम ग्राउंड पर एक बड़ी पारी खेलें। इसके साथ ही विराट के पास सचिन तेंदुलकर के एक महारिकॉर्ड को तोड़कर नंबर-1 बनने का शानदार मौका है। कोहली इस रिकॉर्ड से ज्यादा पीछे नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं सचिन का कौन सा रिकॉर्ड कोहली आज तोड़ सकते हैं।
- Also Read : Majedar Paheliyan : करता नकल आदमी की, मै शखाम्रग कहलाता, पूछो अदरक का स्वाद अगर, तो बता नही मै पाता?

अरुण जेटली स्टेडियम में ऐसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड – IND vs AFG
विराट कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 वनडे मैचों की 6 पारियों में 44.40 की औसत और 89.51 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्द्धशतक भी आया है। अरुण जेटली स्टेडियम में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है सचिन तेंदुलकर ने 8 वनडे मैचों में 37.50 की औसत और 94.33 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्द्धशतक भी आया है। विराट कोहली को दिल्ली में सबसे अधिक वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर नंबर-एक पायदान पर पहुंचने के लिए 79 रनों की जरुरत है। विराट अभी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं।