IMD Alert: फिर बदला मौसम का मिजाज! IMD ने जारी किया भारी बारिश अलर्ट
IMD Alert: heavy rain alert in west bengal odisha tamil nadu kerala andhra pradesh andaman nicobar weather update imd alert

IMD Alert: फिर बदला मौसम का मिजाज! IMD ने जारी किया भारी बारिश अलर्ट
3 डिग्री लुढ़का भोपाल का तापमान – IMD Alert
भोपाल के पड़ोसी जिले रायसेन में सबसे कम 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है. तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. प्रमुख जिलों के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो रायसेन में प्रदेश में सबसे कम 12.8 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 12.4, भोपाल में 12.8, हिल स्टेशन पचमढ़ी में 11, ग्वालियर में 13.6, इंदौर में 15.6, उज्जैन में 14, बैतूल में 14, धार में 13.8, जबलपुर में 14.4, रीवा में 14, नौगांव में 13.02 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
- ये भी पढ़ें : Hindi Jokes : आदमी- बाबा मुझे तो सर्दी में भी गर्मी लगती हैं, बाबा- बेटा पराठे खाते हो क्या… ?
इन जिलों में गिरा पारा – IMD Alert
प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा. जहां 12.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि 12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राजगढ़ सबसे ठंडा जिला बना. ग्वालियर में 12.6, उज्जैन में 13.8, इंदौर में 17.4, जबलपुर में 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान की बात की जाए तो मंडला में 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. जबकि पाल जिले में 29.5, ग्वालियर में 28.7, इंदौर में 29.1 और जबलपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. हालांकि इन जिलों में ठंड का एहसास अब होने लगा है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक वेदन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से अगले 2-3 दिनों प्रदेश के कई जिलों में जिसमें भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, सागर छतरपुर, टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव आने की संभावना है.
- ये भी पढ़ें : Royal Enfiled Electric Bike: मार्केट में धमाल मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड, कातिलाना डेशिंग लुक से अच्छे-अच्छो को दे रही मात
बारिश का अलर्ट – IMD Alert
16 नवंबर को भी इन दोनों राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ओडिशा के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें भद्रक, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी और गंजाम हैं. जबकि 17 नवंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं दिल्ली-यूपी में भी धीरे-धीरे ठंड का आगमन हो रहा है. सुबह के वक्त कोहरा और शाम में सर्दी बढ़ने लगी है.
17 नवंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली-यूपी में भी धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है सुबह कोहरा और शाम को ठंड. आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
- ये भी पढ़ें : Desi Jugaad : कार में जुगाड़ से बनाया मोबाइल होल्डर, वीडियो देख देंगे सलामी, यहां देखें