IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी परीक्षा, पहले IRTS फिर IPS और अब बनें IAS

IAS Success Story, IAS himanshu gupta, IAS himanshu gupta success story, Ias Officer,

IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी परीक्षा, पहले IRTS फिर IPS और अब बनें IAS
IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी परीक्षा, पहले IRTS फिर IPS और अब बनें IAS

IAS Success Story : UPSC परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम रोजाना 10-12 घंटे की पढ़ाई करनी जरूरी है। इसको पास करने के लिए उम्मीदवारों को सालों लग जाते हैं। वहीं इतने कठिन परीक्षा को बिना किसी कोचिंग की मदद से तीन बार क्रैक करना कोई साधारण काम नहीं है।

इसी असाधारण कारनामे को अंजाम देने वाले शख्स हैं आईएएस अफसर हिमांशु गुप्ता एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता शॉपकीपर हैं। हिमांशु हमेशा से अखबार पढ़ने के शौकीन रहे और दुकान पर जाकर रोज अखबार पढ़ते थे। धीरे-धीरे उनके अंदर यूपीएससी को लेकर जिज्ञासा पैदा हुई और उन्होंने तैयारी करने का फैसला किया। हिमांशु ने बिना किसी कोचिंग के डिजिटल तरीका अपनाकर इस सफर को पूरा किया।

ऐसे शुरू हुआ था हिमांशु का सफर (IAS Success Story)

हिमांशु उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले के एक कस्बे से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक दुकान चलाते हैं और हिमांशु रोज सुबह उस पर जाया करते थे। वह अखबारों को काफी गौर से पढ़ते थे। अखबार पढ़ते-पढ़ते उनकी दिलचस्पी सिविल सेवा की ओर बढ़ गई। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट की मदद से तैयारी करने की ठान ली। उन्होंने इंटरनेट का तैयारी में भरपूर इस्तेमाल किया और अखबार भी लगातार पढ़ते रहे। उनका यूपीएससी का सफर इसी तरह शुरू हुआ।

डीयू के हिंदू कॉलेज से किया ग्रेजुएशन

IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी परीक्षा, पहले IRTS फिर IPS और अब बनें IAS
IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी परीक्षा, पहले IRTS फिर IPS और अब बनें IAS

स्कूलिंग के बाद हिमांशु गुप्ता उत्तराखंड से दिल्ली आ गए और यहां डीयू के हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया। वह ग्रेजुएशन करने वाले अपने परिवार से पहले व्यक्ति थे। उन्होंने हिंदू कॉलेज टॉप किया था। उन्होंने कॉलेज की फीस के लिए कोचिंग भी पढ़ाया।

हालांकि यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं की। साल 2018 में उन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली। उन्हें इंडियन रेलवे सर्विस मिला। 2019 में उन्होंने एक बार फिर परीक्षा दी। इस बार वह आईपीएस बने। 2020 में दूसरी बार परीक्षा में बैठे। इस बार मेहनत रंग लाई और वह आईएएस बनने में कामयाब रहे।

चाय बेचने की बात पर स्कूल में साथी उड़ाते थे मजाक

IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी परीक्षा, पहले IRTS फिर IPS और अब बनें IAS
IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी परीक्षा, पहले IRTS फिर IPS और अब बनें IAS

हिमांशु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती शिक्षा में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। उनके घर से स्कूल 35 किलोमीटर दूर था। ऐसे में रोजाना वह 70 किलोमीटर की आवाजाही करते थे। इसके बाद शाम तक पिता की काम में मदद करते थे। वह कहते हैं कि जब कभी स्कूल वैन पापा के चाय के ठेले के पास से गुजरती थी तो मैं छिप जाता था, लेकिन एक दिन किसी ने मुझे चाय बेचते देख लिया। इसके बाद स्कूल में सभी लोग मेरा मजाक उड़ाने लगे। मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया और अपने लक्ष्य पर फोकस किया।

तीन बार पास की UPSC परीक्षा हिमांशु गुप्ता ने साल 2018 में पहली बार UPSC Exam क्लियर किया, तब उनका चयन भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के लिए हुआ। उन्होंने 2019 में फिर से परीक्षा दी और दूसरे प्रयास में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चयन हुआ। और फिर 2020 में अपने तीसरे प्रयास में वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में सेलेक्ट हो गए।

इस रणनीति से मिली सफलता (IAS Success Story)

IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी
IAS Success Story : ठेले पर चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग तीन बार क्रैक कर ली यूपीएससी

हिमांशु ने बड़े शहर में जाकर कोचिंग करने के बजाय सेल्फ स्टडी करने का फैसला किया। उन्होंने सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं और फिर उसके बाद स्टैंडर्ड बुक से तैयारी की। जब भी उन्हें जरूरत पड़ी उन्होंने इंटरनेट का इस्तेमाल किया और नोट्स निकाले।

इंटरनेट से उन्हें तैयारी में काफी मदद मिली। इसी तरह तैयारी कर हिमांशु ने 2018 में फर्स्ट अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की। रैंक के मुताबिक उन्हें इंडियन रेलवे सर्विस मिली। फिर 2019 में उन्होंने दोबारा सफलता हासिल की और इस बार इंडियन पुलिस सर्विस मिली। तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 139 हासिल कर उन्होंने आईएएस सेवा हासिल कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2023 में एक नई बाइक लॉन्च की है Water Geyser: सस्ते में खरीदना है गीजर? तो यहां देखें भारत के सबसे Best Geyser Brands की लिस्ट Baby Boy : भोलेबाबा से है प्‍यार तो बच्‍चे को दे सकते हैं शिव के ये नाम Samsung का ये ताकतवर फोन इंडिया में हो सकता है लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग Royal Enfield Himalayan 452 हुई लॉन्च, बुकिंग भी शुरू; जानिए कीमत समेत पूरी डीटेल Homemade collagen : इस होममेड एंटी एजिंग कोलेजन पाउडर से, 55 की उम्र में भी 25 की दिखेंगी Vande Bharat Train : एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा ने चलाई वंदे भारत एक्सप्रेस IAS Story : India की सबसे कठिन परीक्षा UPSC क्रैक करने वाले बनते हैं IAS Home Temple: यदि आपके घर के मंदिर पर बना है गुम्बद तो जान लें कुछ बातें KTM से भी धांसू लुक और 221KM रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आई Orxa Mantis Electric Motorcycle, पल्सर वाले तो छिपा लेंगे मुंह