IAS Intelligent Questions: आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल – बताओ ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
IAS Intelligent Questions: Important questions asked in IAS interview - Tell me, which is the fruit which becomes poisonous when kept in the fridge?
IAS Intelligent Questions : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। तो दिमाग को तेज करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …( Interesting GK Question) आज हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आए है, यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है। जो कि आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछें जानेंं वाले प्रश्न हैं।
IAS Intelligent Questions In Hindi
आज का सवाल (IAS Intelligent Questions) : बताओ ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- Also Read : MP BJP Candidate 2nd List 2023 PDF: मप्र में भाजपा की दूसरी सूची फाइनल, इस सीट पर होंगे ये उम्मीदवार
प्रश्न – हाल ही में मिस वर्ल्ड 2023 आयोजन की मेजवानी कौन करेगा ?
उत्तर – कश्मीर
प्रश्न – हाल ही में एचएस प्रणय ने BWF विव बैडमिन्टन चैंपियनशिप 20023 में कौनसा पदक जीता है?
उत्तर – कांस्य
प्रश्न – हाल ही में किसे भारत का पहला सोलर रूफ साइक्लिंग ट्रैक मिला है
उत्तर – हैदराबाद
प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर – 29 अगस्त
प्रश्न – हाल ही में विश्व में जीवित परजीवी कृमि का पहला मामला कहाँ पाया गया है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न – हाल ही में कहाँ ओणम का सबसे शुभ दिन ‘बिरु ओणम’ मनाया गया है?
उत्तर – केरल
प्रश्न – विश्व पत्र लेखन दिवस (World Letter Writing Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 01 सितम्बर
प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर – 29 अगस्त
प्रश्न – भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम किस देश के राष्ट्रपति बनें?
उत्तर – सिंगापुर
आज के सवाल का जवाब (IAS Intelligent Questions)
जवाब – तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है