Husband Wife Jokes : पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे, पति का जवाब सुन हंसते ही रहेंगे आप
Husband Wife Jokes: Wife- What will you do if I am lost, you will keep laughing after listening to husband's answer

Husband Wife Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Hindi Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Husband Wife Jokes)

पत्नी चांदनी रात में अपने पति के साथ लेटी थी
पत्नी- जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है?
पति- मुझे तुमसे जुड़ी हर चीज अच्छी लगती है डार्लिंग!
पत्नी- जैसे कि बताओ ना?
पति- जैसे तुम्हारी छोटी बहन नेहा, तुम्हारी मौसी की लड़की नीतू, तुम्हारी मामी की लड़की शालिनी, तुम्हारी बुआ की लड़की सपना,
तुम्हारे पड़ोसी की बेटी मौनी, तुम्हारी सहेली प्रिया… फिर क्या था..
पति के दोनों घुटनों और जबड़े का इलाज चल रहा है।
- Also Read : IAS Intelligent Questions: आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल, जिन्हें सुनकर आप क्या कोई भी चकरा जाए?
Source – Social Media
पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं।
पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।

पत्नी 1 घंटे तक पति को लैक्चर देने के बाद कहती है..
मैंने तो इन्हें अब कुछ बोलना ही छोड़ दिया है

पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…
पत्नी – थैंक्स…
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं

पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा ।
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?
पति- जिसको मिले उसकी
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी उसी जगह पर बेहोश हो गई।