Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..
Husband Wife Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes,

Husband Wife Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Husband Wife Jokes)
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति- हाँ ….. ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी- राय नहीं माँग रही आपकी पूछ रही हूँ छील लोगे इतने….. कि कम लूँ
- Also Read : RBI Action : बैंक ऑफ बड़ौदा के उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, आरबीआई के एक्शन से होगा नुकसान
पति ने पत्नी को phone किया….. बहुत देर घण्टी बजती रही
पति (गुस्से में )- इतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया?
पत्नी (खीज में)- ringtone पर नाच रही थी
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा…!
पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की…?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी!
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी- हां पर सीन क्या है
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है
पति- गई भैंस पानी में।
पत्नी- चालान कट गया है, लाइसेंस न होने की वजह से।
पति- लेकिन तुम्हारे पास लाइसेंस तो है?
पत्नी- फोटो अच्छी नहीं है उसमें, इसलिए दिखाया नहीं!
पति गिरकर बेहोश।