Husband Wife Jokes : पति- सब्जी में नमक नहीं है, पत्नी– वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी….
Husband Wife Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes

Husband Wife Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Husband Wife Jokes)
पति- सब्जी में नमक नहीं है
पत्नी– वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी….
पति– तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?
पत्नी– हम लोग संस्कारी परिवार से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।
अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली
चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी बारिश शुरू हुई!
माहौल अफरातफरी वाला हो गया….
दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला लगता हैं पहुँच गयी…
- Also Read : Business Idea: नो टेंशन शुरू करें कोई भी बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख रुपए, आज ही करें आवेदन
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी- हां पर सीन क्या है
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है
पति- गई भैंस पानी में।
पत्नी- मेरी शराफत देखो, मैंने आपको
देखे बगैर ही आपसे शादी कर ली
पति- मेरी शराफत देखो, मैंने देखकर
भी इंकार नहीं किया…!
- Also Read : Majedar Paheliyan : मध्य कटे तो बनता कम, अंत कटे तो कल, लेखन में मैं आती काम, सोचो तो क्या मेरा नाम?
पति- मास्क क्यों नही लगाती हो।
पत्नी- फिर आपको पता कैसे चलेगा कि मैं मुंह
फुलाकर बैठी हूँ..।