Husband Wife Funny Jokes : पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट…मैं घर छोड़ कर जा रही हूं, पति का जवाब सुन हंंसी से लोटपोट हो जाएंगे
Husband Wife Funny Jokes: Wife (to husband) - The whole day is just cricket, cricket, cricket...I am leaving the house, you will burst out laughing after hearing the husband's answer.

Husband Wife Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Hindi Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Husband Wife Funny Jokes)

पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी – अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी – खुद बना लो ना !
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी – हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं
- Also Read : IAS Intelligent Questions: आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल, जिन्हें सुनकर आप क्या कोई भी चकरा जाए?
Source – Social Media
पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा
पत्नी- आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए..
आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस कर दूंगी

पत्नी- तुम प्यार करते हो मुझे?
पति- हां, बुल्कुल शाहजहां की तरह
पत्नी- मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे?
पति- मैं प्लाट ले चूका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है (Husband Wife Funny Jokes)

पति ऑफिस से लौटा तो पत्नी ने कहा- अजी सुनते हो,
तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति गुस्से में- क्या हुआ ?
पत्नी- लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है
पति हैरानी से- तुमको कैसे पता?
पत्नी- आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं मांगती है पति बेहोश

पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट,
क्रिकेट, क्रिकेट…मैं घर छोड़ कर जा रही हूं
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल