Hop Electric LEO: इस नवरात्र के शुभ अवसर पे घर ले आए 125km रेंज वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत मात्र इतनी ही…
Hop Electric LEO: Bring home this electric scooter with 125km range on the auspicious occasion of Navratri! The price is only this...

Hop Electric LEO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप, हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) ने Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया हाई-स्पीड वेरिएंट लॉन्च किया है. नए हॉप लियो की कीमत ₹97,000 (एक्स-शोरूम) है. इसे पूरे भारत में और ऑनलाइन कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर से खरीदा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 20 पैसे प्रति किमी. के खर्चे पर चलेगा. यह फुल चार्ज में 125 KM की रेंज ऑफर करने वाला है.
- ये भी पढ़ें : Anti-Ageing Yogasan: चेहरे पर कभी नहीं दिखेगी झुर्रियां, कोई नहीं लगा पाएगा आपकी उम्र का अंदाजा, आज से ही शुरू करें ये योगासन

Hop Electric LEO – फीचर्स
लियो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो आसानी से उबड़-खाबड़ सड़कों पर दौड़ सकता है. इसके साथ इसकी लोडिंग क्षमता 160 किलोग्राम है. यह स्कूटर आईपी 67/65 रेटेड है, जो इसे क्रमश: पानी और धूल प्रतिरोधी बनाता है. इसमें थर्ड पार्टी GPS ट्रैकर के साथ एक LCD डिजिटल कंसोल भी है. स्कूटर पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध है.
- ये भी पढ़ें : Mouni Roy Killer Look: मौनी रॉय के नए हॉट लुक ने बढ़ाया इन्टरनेट का पारा, अब चढ़ रहा बोल्डनेस का खुमार, शेयर की किलर फोटोज

Hop Electric LEO – मात्र 2 घंटे में हो जायेगी चार्ज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नॉर्मल चार्जर के साथ में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है. जिसमे फास्ट चार्जिंग के जरिए महज 2 घंटे में चार्ज हो जाती है. जबकि नॉर्मल चार्जर के जरिए 5 घंटे में चार्ज होती है. इसके साथ ही टॉप स्पीड के मामले में 52km/hr की टॉप स्पीड मिलती है. वही इसकी ओवरऑल वजन 80kg की होने वाली है.
- ये भी पढ़ें : IAS Success Story : मां बकरी पालकर चलाती थीं घर, टीचर ने उठाया पढ़ाई का खर्चा, IIT के बाद बेटा ऐसे बना IAS अफसर

Hop Electric LEO – उबड़-खाबड़ सड़कों पर आसानी से चलेगा स्कूटर
लियो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 160 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे इसे उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलाना आसान हो जाता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग क्षमता 160 किलोग्राम है. दोनों ही मॉडल आईपी 67/65 रेटेड हैं, जो जिसमें पानी और धूल से प्रोटेक्शन मिल जाती है. ऑप्शन तीसरे मॉडल में GPS ट्रैकर के साथ एक LCD डिजिटल कंसोल भी है. स्कूटर पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध है.
- ये भी पढ़ें : India vs Bangladesh : बीच मैच में घायल हुए हार्दिक पंड्या, लड़खडा़ते हुए ग्रांउड से बाहर हो गए

Hop Electric LEO मिलेगा पावरफुल बैटरी और रेंज
Hop Electric LEO बेस मॉडल के लिए 250W की अधिकतम पावर और 55Nm का आउटपुट देती है, जबकि मानक और विस्तारित वेरिएंट क्रमशः 125Nm और 96Nm के साथ 2,500W का आउटपुट देते हैं. तीनों मॉडल में 2.4kWh की बैटरी क्षमता मिलती है.
जैसा कि कहा गया है, बेस और स्टैंडर्ड के लिए रेंज 75 किमी है और विस्तारित मॉडल को 125 किमी की रेंज मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में कीमत लगभग ₹84550 के आसपास हो सकती हैं जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी कम बजट वाला स्कूटर बनाता है.