Honda CB350: Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ गई है होंडा की ये बाइक, कम कीमत के साथ मिलेंगे तगड़े फ़ीचर्स
Honda CB350: This Honda bike has come to give tough competition to Royal Enfield, you will get strong features with low price.

Honda CB350: Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ गई है होंडा की ये बाइक, कम कीमत के साथ मिलेंगे तगड़े फ़ीचर्स
Honda CB350: होंडा ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में नई रेट्रो लुक वाली बाइक Honda CB350 को लॉन्च कर दिया है. होंडा की ये नई मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, DLX और DLX Pro. इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक Royal Enfield Classic जैसा है.
होंडा की इस नई बाइक की कीमत कितनी है और इस मोटरसाइकिल को किस कीमत में खरीदा जा सकता है, इस लेटेस्ट Honda Bike को किसी भी BigWing डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है.

Honda CB350: Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ गई है होंडा की ये बाइक, कम कीमत के साथ मिलेंगे तगड़े फ़ीचर्स
स्टाइल और डिजाइन – Honda CB350
होंडा टू-व्हीलर्स इस मोटरसाइकिल पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है जिसमें 3 साल की सामान्य और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है. स्टाइल और डिजाइन पर नजर डालें तो यहां पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी विंकर्स मिले हैं.
ये बाइक मैटेलिक और मैट कलर विकल्पों में पेश की गई है, इसमें मैट क्रस्ट मैटेलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, प्रिशियस रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मैट डाउन ब्राउन शामिल हैं.
- ये भी पढ़ें : Anushka Sen Viral Video: बालवीर की मेहर हो गई है कमसिन कली, वीडियो देख फैंस के उड़ गए होश

Honda CB350: Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ गई है होंडा की ये बाइक, कम कीमत के साथ मिलेंगे तगड़े फ़ीचर्स
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स – Honda CB350
टॉप-स्पेक DLX प्रो वेरिएंट में कंपनी ने ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC, जो मूल रूप से ट्रैक्शन कंट्रोल है), डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट इत्यादि इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : वो क्या चीज है जिसे एक बार पहनने के बाद कभी उतार नहीं सकते? दम है तो जवाब दो !

Honda CB350: Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ गई है होंडा की ये बाइक, कम कीमत के साथ मिलेंगे तगड़े फ़ीचर्स
इंजन – Honda CB350
नई होंडा CB350 को पावर देने के लिए एक 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2-B कंपलिएंट PGM-FI इंजन है, जो H’ness और CB350RS के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 5,500rpm पर 20.7hp पॉवर और 3,000rpm पर 29.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ लैस है. इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 से होगा.
- ये भी पढ़ें : Uorfi Javed New Look: दिवाली पर उर्फी ने पहनी ऐसी अतरंगी ड्रेस, जिसे देख यूजर ने ‘लेडी धागा’ ही बोल दिया

Honda CB350: Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ गई है होंडा की ये बाइक, कम कीमत के साथ मिलेंगे तगड़े फ़ीचर्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगा टक्कर – Honda CB350
2023 होंडा CB350 मार्केट में पहले से मौजूद लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) को टक्कर देगा. हालांकि, देखना होगा कि लोग होंडा के इस बाइक को कितना पसंद करते हैं.
- ये भी पढ़ें : SBI Recruitment 2023: युवाओं के लिए अच्छी खबर, एसबीआई में निकली भर्ती, यहां जानें कैसे करें आवेदन

Honda CB350: Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ गई है होंडा की ये बाइक, कम कीमत के साथ मिलेंगे तगड़े फ़ीचर्स
Honda CB350 की कीमत
कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. एक CB350 DLX और दूसरा CB350 DLX Pro. इसमें CB350 DLX की कीमत 1,99,900 रुपए (एक्स-शोरूम) है जबकि CB350 DLX Pro की कीमत 2,17,800 रुपए है. कंपनी इस बाइक पर 10 साल की वारंटी पैकेज भी दे रही है.