Hindi Jokes : Husband ने ऑफिस बैठे बैठे Facebook पे Post किया “पंछी बन के उड़ता फिरूँ मस्त गगन में”…
Hindi Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes
Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Hindi Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Hindi Jokes)
Husband ने ऑफिस बैठे बैठे Facebook पे Post किया
“पंछी बन के उड़ता फिरूँ मस्त गगन में”
तभी Wife का Comment आया….
“धरती छूते ही धनियॉं ले आना, अपने भवन में”
वरना एक भी बाल बचने न दूंगी तुम्हारे चमन में
हमारे बचपन में एक दौर वो भी था
जब धुप में लेंस लेकर काग़ज जलाने वाले
लड़के को नासा का वैज्ञानिक माना जाता था
- ये भी पढ़ें : Maa Lakshmi Signs: घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते है ये संकेत, मिल जाता है कुबेर का खजाना, बदल जाएगी आपकी किस्मत
मैं बालकनी में खड़ा होकर गाना गा रहा था
तू लॉन्ग… मैं इलायची…
पत्नी बोली- चाय बना रही हू
बोलो तो दोनों को कुट दु!
रात को मेरे परदादा जी का फोन आया था
कह रहे थे की जितने पाप करने है कर लो
नरक में जगह ही नही है
हम खुद दीवार पे बैठे है
40 के बाद स्त्री अंक्लमंद हो जाती है
पर वो अपने आपको 40 का माने तब ना…