Hindi Jokes : पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लडकी से कहा आपने पहचाना मुझे?
Hindi Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny

Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Hindi Jokes)
अगर ड्रग्स पर उड़ता पंजाब बनाई है तो
खैनी पर रगड़ता बिहार
गुटखे पर थुकता उत्तरप्रदेश
दारू पर लुढ़कता हरियाणा
सिगरेट पर फूंकती दिल्ली
अफीम पर चिलमता हिमाचल भी बना डालो बे…
पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लडकी से कहा (Hindi Jokes)
आपने पहचाना मुझे?
लड़की- नहीं आप कौन हो?
पप्पू- मैं वही हूं जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था.
लड़की के बाप ने लड़के से पूछा
अकल बड़ी की भैंस?
लड़के ने बहुत देर सोचा और जवाब दिया
तुमने मुझे पागल समझा है.
Date Of Birth तो बताया नहीं
- ये भी पढ़ें : Bajaj Pulsar 220F: Bullet की टॉय टॉय फिश करने आ गई है नई बजाज पल्सर, मार्केट में नए अवतार में मचाया तहलका
दामाद- आपकी बेटी गाली देती है
ससुर- तो सुनने वाले काम ही मत किया करो
हास्पिटल में भर्ती पंडित जी से पूछा
ये कैसे हो गया!
पंडितजी ने बताया…
नवरात्री की आदत पड़ी थी
उसी धुन में करवा चौथ वाले दिन पत्नी से बोल दिया
जल्दी पूजा करो… दो तीन जगह और जाना है
बस उसके बाद छत से पत्नी ने नीचे फेक दिया…