Hindi Jokes : आज का महाज्ञान, इन्सान को जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए नहीं तो…
Hindi Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny

Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Hindi Jokes)
आज का महाज्ञान
इन्सान को जितनी चादर हो
उतने ही पैर पसारने चाहिए
नहीं तो…
ठंडी लगती है, भाई…
- ये भी पढ़ें : iQoo Z7 Pro 5G: दिवाली पर खरीदें DSLR जैसे रिंग लाइट कैमरा वाला वीवो का फोन, ऑफर्स देख करेगा खरीदने का सॉलिड मन
ट्रेन में सफर कर रहा था
सामने बैठी आंटी ने पूछा
कहां के हो बेटा… ?
मैंने कहा
मेरी शादी हो गई है आन्टी
अब मैं कही का नहीं रहा…!
टीचर- मछलियां बोल क्यों नहीं सकती?
छात्र- पानी मे मुहं डालकर आप देखो
आवाज निकलेगी क्या…?
- ये भी पढ़ें : Flipkart Big Diwali Sale: शुरू हो गई है दिवाली की सबसे बड़ी सेल, इतना सस्ता मिल रहा स्मार्टफोन कि लोगों की लगी भीड़
मैंने ससुराल में फोन किया
तो किसी बच्चे ने उठाया तो मैंने पूछा
सब क्या कर रहे है!
बच्चा बोला- आपकी बुराई…
कार से टकरा कर कबूतर बेहोश हो
गया!एक आदमी उसे उठा कर घर ले
गया और पिंजरे में डाल दिया! कबूतर
को होश आया और बोला: आईला
जेल हो गई !! वो कार वाला मर गया
क्या?