Hindi Jokes : टमाटर और आम पहले हरे होते हैं बाद में उन्हें गुस्सा आ जाता हैं….
Hindi Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes, funny jokes, hindi
Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Hindi Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Hindi Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Hindi Jokes)
मैं जल्दी उठकर कभी घुमने नहीं जाता
क्योंकि
जब धरती स्वयं घूम रही है
तो फिर मैं क्यों कष्ट करूँ?
टमाटर और आम पहले हरे होते हैं
बाद में उन्हें गुस्सा आ जाता हैं
फिर वो लाल पीले हो जाते है
बस यही बताने के लिए आया था
आज एक सवाल पूछूं आपसे
बताओ जब कोई किसी का मजाक उडाता है
तो मजाक उडकर कहॉं जाता हैं
- ये भी पढ़ें : Career after BBA : BBA के बाद कई कोर्स हैं, जिन्हें कर स्टूडेंट्स बेहतर करियर बना सकते हैं.
आंख का भी एक भाई हैं
जिसे लोग आई-ब्रो कहते हैं.
- ये भी पढ़ें : Sadabahar For Diabetes: औषधीय गुणों का भंडार है ये देसी फूल, दवा से पहले डायबिटीज को कर देता है धड़ाम, जानें इसके फायदे
मास्टर- बच्चों बताओ मां- बाप के बगैर घर क्या हैं…?
पिंटू- गर्लफ्रेंड को बुलाने की बेहतरीन जगह