Hindi Jokes : टीचर- कल मैंनें तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था, तू लिख कर क्यों नहीं लाया?
Hindi Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes
Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Hindi Jokes) लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला.
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Hindi Jokes)
टीचर- कल मैंनें तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था
तू लिख कर क्यों नहीं लाया?
राकेश- क्या करू टीचर जैसे ही मैंनें कुत्ते पर पेन रखा
वो भाग गया
कोई बताएगा मार्केट में जो लंगड़ा आम आता हैं
इसकी कौन सी टांग टूटी हैं?
और कोई इसका इलाज क्यों नहीं करवाता?
जो मैं बोलता हूं
वो मैं करता हू
और जो मैं नही बोलता वो भी करना पड़ता हैं
वरना घर वाले मारने लगते हैं
टीचर- इंसान वो हैं जो दूसरो के काम आए
स्टूडेंट- लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान
बनती हैं और ना ही दूसरो को इंसान बनने देती हैं.
शाम को फिर बैठे है
हम तीन यार
मैं, बर्तन और Vim बार…