Hero Xtreme 160R 4V : Pulsar की ईट से ईट बजा देंगी हीरो की नयी स्पोर्टी लुक वाली बाइक, मार्केट में कर देगी धमाका
Hero Xtreme 160R 4V: Hero's new sporty looking bike will rival Pulsar, will create a blast in the market

Hero Xtreme 160R 4v: Hero मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले मार्केट में अपनी नई बाइक Hero Xtreme 160R 4V को मार्केट में पेश कर दिया है। इस बाइक का लुक काफी शानदार है। इस बाइक में कंपनी ने दमदार इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में स्पोर्टी लुक बाइक की बढ़ती डिमांड को नजर में रखते हुए हीरो ने अपनी शानदार बाइक Hero Xtreme 160R 4V को स्पोर्टी लुक में मार्केट में उतारा है हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल एक्सट्रीम 160आर को बड़े अपडेट के साथ इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ड्रैग रेस टाइमिंग के साथ आई नई एक्सट्रीम 160आर 4वी को महज 4.41 सेकेंड्स में 0-60 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। साथ ही हीरो मोटोकॉर्प का यह भी दावा है कि 0-100 Kmph स्पीड अचीव करने में यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज है। चलिए, अब आपको हीरो की इस धांसू बाइक के बारे में सारी जानकारी देते हैं।
- Also Read : Railway Recruitment 2023 : रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, बस इतनी चाहिए योग्यता

Hero Xtreme 160R 4v का दमदार इंजन
Hero Xtreme 160R 4v के दमदार इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाएगा जो की एयर और आयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन दिया गया है। यह 163.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है और 16.6 bhp का अधिकतम पावर के साथ ही 14.6 Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है साथ ही यह 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.7 सेंकड में पकड़ सकता है।

Hero Xtreme 160R 4v के फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को कई अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह एलसीडी कंसोल के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है। मॉडल में अब पिछले संस्करण की सिंगल-पीस सीट की जगह एक स्पोर्टियर, स्प्लिट सीट सेटअप की सुविधा है। बाइक को अधिक प्रीमियम लुक और फील देने के लिए इसके स्विचगियर को दोबारा डिजाइन किया गया है। मोटरसाइकिल एलईडी लाइटिंग और एक डिजिटल कंसोल से भी सुसज्जित है।

2023 Hero Xtreme 160R 4V: स्पेसिफिकेशंस
हीरो की न्यू मोटरसाइकिल की डिलीवरी जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इसका सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar NS160 जैसी बाइक्स से होगा। हीरो एक्स्ट्रीम 160R 4V के इंजन को अपग्रेड किया गया है। इसमें 163 cc ऑयल कूल इंजन की पावर मिलेगी। वहीं, पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Hero Xtreme 160R 4v की कीमत
2023 की Hero Xtreme 160R 4V में 3 वैरिएंट्स हैं – स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो, जिनकी कीमतें 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं।