Hero Splendor Plus Xtec : Honda को क्लीन बोल्ड करने आई नई हीरो की बाइक, लक्जरी लुक और कम कीमत से मार्केट में मचा रही भौकाल
Hero Splendor Plus Xtec : The new Hero bike has come to clean Honda, creating havoc in the market with its luxury look and low price.

Hero Splendor Plus Xtec : Honda को क्लीन बोल्ड करने आई नई हीरो की बाइक, लक्जरी लुक और कम कीमत से मार्केट में मचा रही भौकाल
Hero Splendor Plus Xtec : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक बेहद खास वेरिएंट स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) लॉन्च किया है, जो कि स्मार्ट फीचर्स से लैस है. यह बाइक स्प्लेंडर प्लस मैट शील्ड गोल्ड वेरिएंट से 1200 रुपये महंगा है.
हालांकि, डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में ज्यादा अंदर नहीं है, लेकिन एक्सटेक में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें पूरी तरह डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना बंता…

Hero Splendor Plus Xtec : Honda को क्लीन बोल्ड करने आई नई हीरो की बाइक, लक्जरी लुक और कम कीमत से मार्केट में मचा रही भौकाल
डिजाइन – Hero Splendor Plus Xtec
स्प्लेंडर Xtec कुछ फंकी बॉडी ग्राफिक्स, LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) और एक्सक्लूसिव तकनीक जैसी सुविधाओं से भरपूर है. साथ ही इसमें आपको स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट में चार नए रंग विकल्प चुनने को मिलते हैं. इसके अलावा साइड कट डिजाइन नई बाइक को बिल्कुल नया लुक देते हैं.
- ये भी पढ़ें : Hindi Jokes : पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो गप्पू…

Hero Splendor Plus Xtec : Honda को क्लीन बोल्ड करने आई नई हीरो की बाइक, लक्जरी लुक और कम कीमत से मार्केट में मचा रही भौकाल
इंजन और पॉवरट्रेन – Hero Splendor Plus Xtec
स्प्लेंडर प्लस Xtec में 7.2cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क देता है. इस यूनिट को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक के सस्पेंशन ड्यूटी में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक द्वारा की जाती है.

Hero Splendor Plus Xtec : Honda को क्लीन बोल्ड करने आई नई हीरो की बाइक, लक्जरी लुक और कम कीमत से मार्केट में मचा रही भौकाल
पॉवरफुल इंजन के साथ आती है – Hero Splendor Plus Xtec
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) बाइक को कंपनी ने 97.2 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ जोड़ा है. इस इंजन की क्षमता 8.02 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है. कंपनी इस बाइक के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है. इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 80.6 किलोमीटर की रेंज तक चलने में सक्षम है.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं हमारा मोबाइल नंबर अक्सर 6, 7, 8 या 9 से ही क्यों शुरू होता है?

Hero Splendor Plus Xtec : Honda को क्लीन बोल्ड करने आई नई हीरो की बाइक, लक्जरी लुक और कम कीमत से मार्केट में मचा रही भौकाल
वेरिएंट और कीमत – Hero Splendor Plus Xtec
Super Splendor Xtec के फ्रंट में कंपनी ने टेलस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है. इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम यूनिट के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है. 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आने वाली ये बाइक कुल दो वेरिएंट में आती है. इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये तय की गई है.