Hero Electric Duet E Scooter: ऑटो सेक्टर में धमाल मचाने आ गई हीरो की धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, तगड़ी रेंज और किलर लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Hero Electric Duet E Scooter: Hero's amazing electric scooter has come to create a stir in the auto sector, it will get great features along with strong range and killer looks.

Hero Electric Duet E Scooter: ऑटो सेक्टर में धमाल मचाने आ गई हीरो की धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, तगड़ी रेंज और किलर लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Hero Electric Duet E Scooter: ऑटो सेक्टर की टू व्हीलर इंडस्ट्री में हीरो कंपनी अपने दमदार बाइक्स और स्कूटर्स के बदौलत पूरे सेक्टर पर राज कर रही है. लेकिन अब ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ते जा रहे है. अब ग्राहक लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है.
इसी को देखते हुए अब यह hero Motocorp कम्पनी ने एक बार फिर से इस तेजी से बढ़ती ईवी की डिमांड को देखते हुए एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Duet E को पेश किया है. यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक होने वाला है.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं टमाटर को फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए?

Hero Electric Duet E Scooter: ऑटो सेक्टर में धमाल मचाने आ गई हीरो की धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, तगड़ी रेंज और किलर लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Hero Electric Duet E Scooter
हाल में ही हीरो कंपनी द्वारा पेश किया गया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प में से एक है. कम्पनी ने यह बताया है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में मामले में काफी अलग होने वाला है. सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 किलोमीटर तक की दूरी सफर तय कर सकता है. सबसे खास बात यह है कि इनके बैटरी 3 से 4 घंटे में ही 100% तक चार्ज हो जाएगी.
इसके अलावा अगर फीचर्स की बात करे तो इसमें में यह काफी बेहतरीन होने वाला है. कंपनी द्वारा इसमें तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं. जिससे इसे चलाने वाले कम्फर्ट राइडिंग का अनुभव मिलेगा. इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटका होने वाला है.

Hero Electric Duet E Scooter: ऑटो सेक्टर में धमाल मचाने आ गई हीरो की धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, तगड़ी रेंज और किलर लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी के तरफ से स्टार्ट बटन, नेवीगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स एसिस्ट, bluetooth कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Digital स्पीडोमीटर, Digital ट्रिप मीटर, Digital ओडोमीटर, ऑल LED लाइट्स, लो बैट्री इंडिकेटर, अतिरिक्त स्टोरेज के साथ कुछ और भी विशेषता देखने को मिल सकता हैं.
- ये भी पढ़ें : Short Funny Jokes : कल रात मेरा दोस्त गाना गा रहा था जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ…

Hero Electric Duet E Scooter: ऑटो सेक्टर में धमाल मचाने आ गई हीरो की धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, तगड़ी रेंज और किलर लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
कीमत क्या होगी – Hero Electric Duet E Scooter
कई रिपोर्ट्स और मीडिया में यह खबर चल रही है कि यह एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. कम्पनी इसकी कीमत 50 से 60 हजार रुपए एक्स शोरूम रख सकती है. बाकी के अन्य फीचर्स को कम्पनी के द्वारा लोगो के सामने रिवील नहीं किया गया है.
Credit – ecovahan