Hero Electric Cycle : मजबूत, अच्छी बैटरी रेंज और चलाने में है जबरदस्त ये हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल, दो गुना होगा राइडिंग का रोमांच
Hero Electric Cycle: Strong, good battery range and this Hero Electric Cycle is amazing to ride, the thrill of riding will be double

Hero Electric Cycle : मजबूत, अच्छी बैटरी रेंज और चलाने में है जबरदस्त ये हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल, दो गुना होगा राइडिंग का रोमांच
Hero Electric Cycle : भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काफी जोर दिया जा रहा है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-बाइक और इलेक्ट्रिक कार के साथ ही इलेक्ट्रिक साइकल भी एक महत्वपूर्ण साधन है. साइकल लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी अच्छी है और अगर इलेक्ट्रिक साइकल हो तो फिर सोने पर सुहागा है.
साइकल बनाने वाली पॉपुलर कंपनी हीरो के ई-साइकल ब्रैंड हीरो लेक्ट्रो ने बीते कुछ वर्षों के दौरान इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक साइकल लॉन्च किए, जो प्राइस, परफॉर्मेंस और रेंज के साथ ही राइडिंग और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में जबरदस्त है.
- ये भी पढ़ें : Royal Enfield Himalayan 450: बेहतर इंजन और दोगुनी माइलेज के साथ रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मचा रही भौकाल
यहां पर आपके लिए शानदार हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज दी गई है, जिसे आप देख सकते हैं.

Hero Electric Cycle : मजबूत, अच्छी बैटरी रेंज और चलाने में है जबरदस्त ये हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल, दो गुना होगा राइडिंग का रोमांच
1. Hero Lectro Electric Cycle – 12% की छूट
हीरो की इस साइकिल में आपके लिए 5.8 ah IP67 रेटेड बैटरी मिल रही है. वहीं इसमें यूजर्स के लिए सात शिमैनो गियर्स प्रदान किए गए हैं. यह Electric Cycle Price आपके लिए बजट में मिल रही है. वहीं हीरो की यह साइकिल कस्टमर के लिए फ्रंट सस्पेंशन प्रदान करती है. हीरो साइकिल में यूजर्स के लिए डुअल डिस्क ब्रेक प्रदान किया गया है.
वहीं इसमें आपके लिए ब्लू कलर मिल रहा है. इसके अलावा हीरो Cycle For Men 18 इंच की साइज में मिल रही है. हीरो साइकिल को असेम्बल करना काफी आसान है. Hero Electric Cycle Price: Rs 36,081.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : ठंड बढ़ने लगी है अपना ख्याल रखना क्योंकि आंसू पोछने वाले मिल जाते हैं…

Hero Electric Cycle : मजबूत, अच्छी बैटरी रेंज और चलाने में है जबरदस्त ये हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल, दो गुना होगा राइडिंग का रोमांच
2. HERO LECTRO Hybrid Electric Cycle
हीरो का यह साइकिल आपके लिए सात शिमैनो गियर्स प्रदान करती है. वहीं यह साइकिल 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है. हीरो Electric Cycle Price में आपके लिए 18.5 इंच का शानदार फ्रेम प्रदान किया गया है. हीरो साइकिल को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक बाइक के नाम से भी जानते हैं.
यह हीरो साइकिल ग्राहकों के लिए 25 किमी तक का सफर पैडल थ्रोटल और 6 किमी का सफर बैटरी से तय कर सकती है. इस Cycle For Men को आप बजट में ले सकते हैं. वहीं इसे स्टाइलिश लुक में पेश किया गया है. यह हीरो साइकिल ग्राहकों के लिए लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिल रही है. Hero Electric Cycle Price: Rs 33,999.
- ये भी पढ़ें : PMJJBY: केवल 436 रुपये के निवेश पर मिलेगा 2 लाख का लाभ, जानें इस सरकारी स्कीम के फायदे

Hero Electric Cycle : मजबूत, अच्छी बैटरी रेंज और चलाने में है जबरदस्त ये हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल, दो गुना होगा राइडिंग का रोमांच
3. HERO Electric Cycle
इस हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल में आपके लिए डुअल डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल रही है. वहीं इसमें यूजर्स के लिए ग्रे कलर प्रदान किया गया है. इस Electric Cycle Price को आप बजट में ले सकते हैं. वहीं इसमें आपके लिए 19 इंच का मजबूत फ्रेम प्रदान किया गया है. हीरो साइकिल में आपके लिए 95 प्रतिशत प्री असेम्बल कंडीशन में पेश किया गया है, जिसे असेम्बल करना काफी आसान है.
यह Cycle For Men कस्टमर के लिए सिंगल स्पीड के साथ मिल रही है. हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल में आपके लिए स्टाइलिश लुक मिल रहा है. वहीं इसकी सीट भी आप अपने मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं. Hero Electric Cycle Price: Rs 37,999.
- ये भी पढ़ें : Trending Stunt Video: महिला ने लहंगा पहनकर दिखाई हैरतअंगेज कलाबाजियां, लोग बोले-‘Just Looking Like A Wow’

Hero Electric Cycle : मजबूत, अच्छी बैटरी रेंज और चलाने में है जबरदस्त ये हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल, दो गुना होगा राइडिंग का रोमांच
4. Hero Lectro Winn-X Electric Cycle – 10% की छूट
हीरो लेक्ट्रो इलेक्ट्रिक साइकिल में आपके लिए ग्रेइश ब्लैक कलर मिल रहा है. वहीं यह साइकिल ग्राहकों के लिए 24 इंच के व्हील्स साइज में मिल रही है. इस Electric Cycle में आपके लिए क्विक रिलीज लॉकेबल बैटरी मिल रही है, जो आसानी से साइकिल से अलग हो जाती है और चार्ज हो जाती है.
हीरो साइकिल ग्राहकों के लिए जबरदस्त परफार्मेंस के साथ मिल रही है. वहीं इस Hero Cycle में आपके लिए राइड हेल्थ डिस्प्ले मिल रहा है, जो बैटरी डाटा, यूएसबी चार्जर और राइडिंग मोड इंडिकेशन की सुविधा प्रदान करती है. Hero Electric Cycle Price: Rs 45,079.