Hair Care Tips: बालों को रखना है हेल्दी और घने तो बिल्कुल भी ना करें ये गलतियां, झड़ जाएंगे सारे बाल
Hair Care Tips: If you want to keep your hair healthy and thick, then do not make these mistakes at all, all the hair will fall out.

Hair Care Tips: अगर आपसे कहा जाए कि अगले दिन के लिए थोड़ी सी तैयारी कर आप सोएं जिससे आप अपने बालों को और भी ज्यादा सेहतमंद रख सकती हैं तो? दरअसल, हमेशा ऐसा होता है कि बालों की केयर के लिए हम ही सुबह का समय चुनते हैं। पर अगर हम रात को सोते समय भी थोड़ी सी केयर कर लें तो आपके बालों में काफी कम डैमेज होगा।
रात में सोते समय बाल उलझते हैं, टूटते हैं और उनकी जड़ें भी काफी कमजोर होती हैं। सोते समय सिर्फ स्किन केयर ही नहीं बल्कि हेयर केयर भी बहुत जरूरी होती है। ये हेयर केयर हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कुछ हेयर हैक्स जो आपके लिए बहुत जरूरी हो सकते हैं। ये टिप्स आप रोज़ाना फॉलो कर सकते हैं।
- Also Read : Bihar Train Accident Live: भयंकर हादसा; 120 की रफ्तार में पटरी से उतरी ट्रेन, 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
बालों को हमेशा बांधकर रखना – Hair Care Tips
अगर आपके बाल खूबसूरत हैं तो इन्हें खुला रखने में ही भलाई है। बालों को हर समय बांधकर रखने से बाल अधिक टूटते हैं। साथ ही बालों की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है।
- Also Read : Intresting GK Question : बताएं, अगर राम के गार्डन में श्याम की मुर्गी ने अंडा दे दिया, तो अंडा किसका होगा?
गीले बालों में न करें कंघी – Hair Care Tips
कभी भी गीले बालों में कंघी करने से बचें। गीले बालों में कंघी करने से बालों की जड़ कमजोर होने लगती है और बाल ज्यादा टूटते हैं। बालों को अच्छी तरह से सुखा लेने के बाद ही कंघी करें।
- Also Read : IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया अपना मास्टर प्लान, बोले…
उलझे बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए – Hair Care Tips
कभी भी आपको उलझे बालों में तेल नहीं लगानी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बाल टूटेंगे। इसलिए जरूरी है कि चौड़ी दांत वाली कंघी से आप अपने बाल को सुलझाएं और तब तेल लगाएं।
बालों की सही देखभाल करें – Hair Care Tips
बालों को आप प्यार जरूर करते हैं, लेकिन कई बार अंजाने में ही इसकी देखभाल में कई तरह की गलतियां करते हैं, जिससे आपके बाल रूखे, बेजान होकर टूटने लगते हैं। इसलिए ये गलतियां न करें।
* गर्म पानी से न नहाएं। नहाने के लिए हमेशा ठंडे पानी का प्रयोग करें।
* बालों पर किसी भी तरह के हीटिंग वाले इस्ट्रूमेंट का प्रयोग न करें, जैसे- ब्लोअर, स्ट्रेटनर आदि।
* बालों को धूल, मिट्टी और प्रदूषण से बचाने के लिए अधिक प्रदूषित जगहों पर जाने से पहले टोपी या रूमाल सिर पर लगाकर ही जाएं।
* हर 15-20 दिन में कम से कम एक बार बालों को ट्रिम जरूर करें, इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।