Gogoro GX250 E-Scooter: देसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दुनिया हिलाने आ रहा ये सस्ता टू-व्हीलर, रेंज 112 Km साथ ही मिनटों में होगा चार्ज
Gogoro GX250 E-Scooter: This cheap two-wheeler is coming to shake the world of domestic electric scooters, range is 112 Km and will be charged in minutes.

Gogoro GX250 E-Scooter: देसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दुनिया हिलाने आ रहा ये सस्ता टू-व्हीलर, रेंज देगा 112 Km, मिनटों में होगा चार्ज
Gogoro GX250 E-Scooter : Gogoro जल्द ही किफायती कीमत में अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है. अगर आप भी सस्ती कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये ताइवनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप विकल्प के तौर पर आने वाले समय में चुन सकते हैं. कंपनी जिस स्कूटर को इंडियन मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है उसका नाम Gogoro GX250 है.
- ये भी पढ़ें : New Zelio Gracy i : इस दिवाली पर मात्र ₹56,800 में घर लाए 120km रेंज वाली नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिनटों में होगी फुल चार्ज

Gogoro GX250 E-Scooter: देसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दुनिया हिलाने आ रहा ये सस्ता टू-व्हीलर, रेंज देगा 112 Km, मिनटों में होगा चार्ज
स्पेसिफिकेशन डिटेल्स – Gogoro GX250 E-Scooter
इसका नाम गोगोरो GX250 रखा गया है. इसमें लो लेवल के स्पेसिफिकेशन हैं और इसकी कीमत दूसरों की तुलना में बहुत कम होने की संभावना है. इस नए वाहन के लिए कंपनी ने हाल ही में ट्रेडमार्क कराया है. इसके डॉक्यूमेंट्स से कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आई हैं.
शुरुआत के लिए गोगोरो GX250 एक L1 कैटेगिरी वाहन है और साथ ही बैटरी से चलने वाला भी है. वाहन वेबसाइट के अनुसार, L1 कैटेगिरी का वाहन एक मोटरसाइकिल है, जिसकी अधिकतम गति 45 किमी/घंटा से कम हो सकती है. वहीं, इसमें 0.5kW से ज्यादा पावर का मोटर नहीं मिलेगा.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : केवल Eagle-eye वाले ही तस्वीर में छिपे रैकून को ढूंढ पाएंगे…

Gogoro GX250 E-Scooter: देसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दुनिया हिलाने आ रहा ये सस्ता टू-व्हीलर, रेंज देगा 112 Km, मिनटों में होगा चार्ज
Gogoro GX250 के संभावित फीचर्स – Gogoro GX250 E-Scooter
ये भी दावा किया जा रहा है कि, इस स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 112 रुपए की रेंज मिल सकती है. खबरों की मानें तो इसमें 45 km/h की टॉप स्पीड मिल सकती है. इसके साथ ही 50cc की मोटर मिल सकती है।37.2 Ah Li-ion battery मिल सकती है. इस स्कूटर में दो लोग बैठ सकते हैं. आपको बता दें, Gogoro GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी जो भी जानकारी है वो सभी लीक खबरों के आधार है. कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
- ये भी पढ़ें : Cabinet Meeting Decision: दिवाली से पहले सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सस्ती होगी खाद, जारी की 4500 करोड़ की सब्सिडी

Gogoro GX250 E-Scooter: देसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दुनिया हिलाने आ रहा ये सस्ता टू-व्हीलर, रेंज देगा 112 Km, मिनटों में होगा चार्ज
क्या होगी नए स्कूटर की रेंज – Gogoro GX250 E-Scooter
गोगोरो जीएक्स 250 में 7 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है. स्कूटर की रेंज की बात की जाए तो ये 112 किलोमीटर सिंगल चार्ज में चलता है. वहीं इसको चार्ज करने में 180 मिनट यानि 3 घंटे तक का समय लगेगा. वहीं स्कूटर की टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
- ये भी पढ़ें : Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने पिंक साड़ी में धड़काया लोगों का दिल, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचा दिया बवाल

Gogoro GX250 E-Scooter: देसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दुनिया हिलाने आ रहा ये सस्ता टू-व्हीलर, रेंज देगा 112 Km, मिनटों में होगा चार्ज
कीमत और लॉन्चिंग डिटेल्स – Gogoro GX250 E-Scooter
इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये (एक्स–शोरूम) हो सकती है. वहीं, इसकी लॉन्चिंग संभवतः 2024 में किसी समय हो सकती है.