Gehu MSP 2023-24: करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा, गेहूं समेत इन फैसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा रही सरकार, इतने ज्यादा मिलेंगे भाव
Gehu MSP 2023-24: Big gift to crores of farmers, government is supporting these decisions including wheat by increasing prices, prices will be so high

Gehu MSP 2023-24: 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रबी फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी की समर्थन मूल्य (Gehu MSP 2023-24) में बढ़ोतरी कर सकती है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकारी फैसला ले सकती है।
इससे करोड़ों किसानों को फायदा होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार गेहूं की एमएसपी में 150 से 175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी (Gehu MSP 2023-24) कर सकती है ।
इससे खास कर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पंजाब, राजस्थान के किसान सबसे अधिक लाभांवित होंगे। इन्हीं राज्यों में सबसे अधिक गेहूं की खेती होती है गेहूं की खेती (Gehu MSP 2023-24) होती है।
- Also Read : Urfi Javed New Video : उर्फीं जावेद का भूतिया लुक वायरल, देखते ही डर जाएंगे आप; देखें वीडियो

10 फीसदी बढ़ सकता MSP – Gehu MSP 2023-24
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले साल के लिए गेहूं की एमएसपी में 3 प्रतिशत से 10 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी कर सकती है। अगर केंद्र सरकार ऐसा करती है, तो गेहूं का मिनिमम सपोर्ट प्राइस 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है।
हालांकि, वर्तमान में गेहूं की एमएसपी 2125 रुपए प्रति क्विंटल है। इसके अलावा सरकार मसूर दाल की एमएसपी में भी 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है। वहीं, सरसों और सन फ्लावर की एमएसपी में 5 से 7 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है।

जल्द मिलेगी मंजूरी – Gehu MSP 2023-24
उम्मीद है कि आने वाले एक हफ्ते में केंद्र सरकार रबी, दलहन और तिलहन फसलों की एमएसपी बढ़ाने के लिए मंजूरी दे सकती है। खास बात यह है कि एमएसपी में बढ़ोतरी करने का फैसला मार्केटिंग सीजन 2024- 25 के लिए लिया जाएगा।
कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश पर केंद्र मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय करती है। एमएसपी में 23 फसलों को शामिल किया गया है, 7 अनाज, 5 दलहन, 7 तिलहन और चार नकदी फसलें शामिल हैं, चार नकदी फसलें शामिल हैं।
ऐसे रबी फसल की बुवाई अक्टूबर से दिसंबर महीने के बीच की जाती है। वहीं, फरवरी से मार्च और अप्रैल महीने के बीच इसकी कटाई होती है इसकी कटाई होती है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…